सिक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित किए जाएंगे रोजगार कैम्प

सिक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर हेतु
जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित किए जाएंगे रोजगार कैम्प
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/18,मार्च,2025/ कमॉडेंट कार्यालय पुणे द्वारा नर्मदापुरम जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सिक्युरिटी गार्ड एवं सुपरवाईजर के लिए रोजगार कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
रोजगार कैम्प जिले के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पिपरिया वि.ख. की जनपद पंचायत में 24 मार्च एवं 02 अप्रैल 2025 को, सोहागपुर वि.ख. की जनपद पंचायत में 25 मार्च एवं 03 अप्रैल 2025 को, सिवनीमालवा वि.ख. की जनपद पंचायत में 26 मार्च एवं 04 अप्रैल 2025 को, केसला वि.ख. की जनपद पंचायत में 27 मार्च एवं 08 अप्रैल 2025 को, नर्मदापुरम वि.ख. की जनपद पंचायत में 28 मार्च एवं 09 अप्रैल 2025 को, माखननगर वि.ख. की जनपद पंचायत में 29 मार्च एवं 10 अप्रैल 2025 को तथा बनखेड़ी वि.ख. की जनपद पंचायत में 30 मार्च एवं 11 अप्रैल 2025 को रोजगार कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उक्त सभी रोजगार कैम्पों का आयोजन प्रात: 10 बजे से 04 बजे तक किया जाएगा।
तत्संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री रावत ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जिला नर्मदापुरम को निर्देशित किया है कि वे उक्त रोजगार कैम्पों संबंधी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






