सावधान कूए की गहराई में पाई जाती है जानलेवा गैस कुआ में उतरने से पहले चैक करे
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
कूए की गहराई में पाई जाती है जानलेवा गैस कार्बन मोनो ऑक्साईड
वर्षाकाल में कुओं में उतरना हो सकता है जानलेवा
शासन ने जारी किए संवेदनशील क्षेत्रों में सतत चौकसी के निर्देश
नर्मदापुरम/02,अगस्त,2024/ अक्सर यह देखा गया है कि बरसा काल के दौरान कुओं की गहराई में जानलेवा गैस कार्बन मोनोऑक्साईड का उत्सर्जन होता है। गत दिनों प्रदेश के कुछ जिलो में कूओं में उतरने के दौरान गहराई में जाने से घटनाए घटित हुई है। जिससे कुओं में स्थित जहरीली गैसों के होने के कारण उनकी दुखद आसामयिक मृत्यु तक हो गई है। उक्त घटनाओं को देखते हुए शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं कि शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रों में इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा यथोचित व्यवस्थाऐं एवं सतत चौकसी बरती जाए। जिससे कि आम नागरिक कुंए के अंदर न जाऐ।
तत्संबंध के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जाए एवं आम जनता को कुओं में न उतरने की सलाह दी जाए। उन्होनें ने समस्त आमजनों से अपील की है कि वर्षाकाल के समय में कतिपय कूओं में जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के उत्सर्जन होने की प्रबल संभावनाअऐं होती है। जिससे व्यक्ति मुर्छित हो जाता है और इससे दम घुटने के कारण मृत्यु भी हो जाती है। इसीलिए ऐसे समय कुओं में न जाऐं एवं अन्य लोगो को भी एसे करनें से रोकें।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?