75 स्कूलों को हराकर समेरिटंस ने सभी श्रेणियों में जीते पुरस्कार

अक्टूबर 13, 2025 - 13:05
 0  73
75 स्कूलों को हराकर समेरिटंस ने सभी श्रेणियों में जीते पुरस्कार

75 स्कूलों को हराकर समेरिटंस ने सभी श्रेणियों में जीते पुरस्कार
भोपाल में आयोजित इंटर
स्कूल चैम्पियनशिप में लहराया परचम 
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम। भोपाल संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित इंटर स्कूल प्रतियोगिता में समेरिटंस के बच्चों ने अपनी श्रेष्ठता का लोहा पूरे प्रदेश में मनवा दिया। स्पर्धा में शामिल 75 स्कूलों की टीमों को परास्त कर समेरिटंस के बच्चों ने सभी आठ श्रेणियों में गोल्ड अपने नाम किए। 
इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी शिक्षिका सिम्मी झा  एवं कविता ने बताया कि संत हिरदाराम कॉलेज द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी “शिम भोपाल 2025” इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश की 75 नमी स्कूलों ने भाग लिया था।  प्रतियोगिता में समेरिटंस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन ट्रॉफी अपने नाम की।
कोलॉज मेकिंग में विदित और जिज्ञासा, रंगोली में कुमकुम एवं अंकिता ने प्रथम स्थान अर्जित किया। क्विज में लोकेश व कारण द्वितीय रहे। फोटोग्राफी में लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि एकल गायन, वाद-विवाद, पेंटिंग और समूह नृत्य स्पर्धा में समेरिटंस की टीमों ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किए। 
इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर आयोजकों द्वारा समेरिटंस विद्यालय को “शिम भोपाल 2025 चैम्पियन ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की मार्गदर्शक शिक्षिका सुश्री सिम्मी झा और सहयोगी शिक्षिका सुश्री कविता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके अथक परिश्रम की सराहना की। इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारियों, प्राचार्या श्रीमती प्रेरणा रावत तथा समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।वह भी 

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810