शराबियों से आम जानता परेशान, पुलिस बनती है अनजान,राहगीरों से करते है मारपीट व लूटपाट

बुधवाड़ा रोड बना शराबियों का अड्डा, लोगों के साथ बदसलूकी
समस्या को लेकर टीआई को सौंपा ज्ञापन
एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक
नर्मदापुरम। पिछले कई दिनों से हरदा बायपास स्थित बुधवाडा रोड शराबियों का अड्डा बन गया है। शाम होते ही यहां शराबी आते हैं और रोड के पास स्थित खाली पड़े प्लाटों पर बैठते हैं और घंटों तक शराब पीते रहते हैं। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर और महिलाओं के साथ अभद्रता भी करते हैं। इस मार्ग पर इस तरह की असामाजिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस सम्बन्ध में मंगलवार को श्रीरंग कालोनी निवासियों ने एक ज्ञापन भी देहात थाना टीआई सौरभ पांडे को एक ज्ञापन भी दिया।
पूर्व सैनिक के साथ अभद्रता
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कालोनी निवासी पूर्व सैनिक और जिला पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष किशोर कुमार के साथ कुछ शराबियों ने झूमा झटकी की। शराबियों ने उनसे चेन, पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ झूमा झटकी भी की है। कालोनी निवासियों ने बताया कि इसके पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।
चौराहे पर अवैध शराब की बिक्री
जानकारी के अनुसार रेवा सिटी के सामने वाले चौराहे पर ही कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है। शराबी वहीं से शराब लेकर सड़क किनारे और खाली पड़े प्लाटों पर हम जाते हैं। उनके महफिलें देर रात तक चलती रहती हैं।
करवाई का भरोसा
थाना प्रभारी पांडे ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और करवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आज से ही उस क्षेत्र में नियमित गस्त की जाएगी और संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






