प्राचार्य के खिलाफ एनएसयूआई का गुस्सा फूट पड़ा , कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के कक्ष के बाहर प्राचार्य की फोटो चस्पा कर उसे विद्यार्थी परिषद का गमछा पहनाकर यह आरोप लगाया

(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले संपादक)
ऑफिस के बाहर प्राचार्य के पोस्टर पर विद्यार्थी परिषद का गमछा पहना कर एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन
निरंतर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमो में प्राचार्य द्वारा शिरकत किए जाने से नाराज थे छात्र नेता
नर्मदापुरम 11 July 2025 शुक्रवार को पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ एनएसयूआई का गुस्सा फूट पड़ा , कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के कक्ष के बाहर प्राचार्य की फोटो चस्पा कर उसे विद्यार्थी परिषद का गमछा पहनाकर यह आरोप लगाया कि प्राचार्य को खुले रूप से परिषद की सदस्यता ले लेना चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए इस दौरान प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारे बाजी हुई और प्राचार्य कार्यकर्ताओं के बीच बहस चलती रही , निरंतर अखिल भारतीय परिषद के कार्यक्रम कॉलेज परिसर में हो रहे हैं जिसके लिए ना तो जन भागीदारी शुल्क लिया जा रहा है ना ही किसी प्रकार से शासकीय संपत्ति पर झंडे लगाने से परिषद को रोका जा रहा है , यहां तक की प्राचार्य खुद कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं । यह सारे घटना क्रम को सत्ता के दबाव में शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग बताते हुए प्रदर्शन किया गया है , एनएसयूआई का यह भी आरोप है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस तरह से संभाग के सबसे बड़े कॉलेज का संचालन करने वाले प्राचार्य की भूमिका बेहद निंदनीय है , कल के दिन कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होते हैं तो ऐसे में प्राचार्य की निष्पक्षता किस और रहेगी यह तय नहीं किया जा सकता ।
शिक्षा व्यवस्था सुधारने छात्रों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं को नई दिशा देने की जगह प्राचार्य अपना समय नेताओं को खुश करने में बर्बाद कर रहे हैं । जिसका एनएसयूआई निरंतर विरोध करते आई है , मामले में एनएसयूआई उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर प्राचार्य की करेगी शिकायत ।प्रदेश सचिव आफरीद खान , कॉलेज अध्यक्ष अभय सैनी नगर अध्यक्ष रितिक चौहान ब्लॉक अध्यक्ष पीयूष जैन , विनय मालवीय , सार्थक जैन ईशन गुप्ता , हर्ष मलैया , स्नेहा यादव , राहुल राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






