द चैम्प्स फन स्कूल के बाल दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम

नवंबर 13, 2025 - 20:25
नवंबर 13, 2025 - 20:28
 0  51
द चैम्प्स फन स्कूल के बाल दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक 

द चैम्प्स फन स्कूल के बाल दिवस के दो दिवसीय कार्यक्रम में आज पब्लिक स्पीकिंग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

नर्मदापुरम ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के रामायण हॉल में आज हर्षोल्लास के साथ एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता व प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील जैन और डॉ. शुभा दीक्षित रहे। दोनों ही अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी तथा विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।
मंच संचालन सुश्री मनीषा तोमर, सुश्री स्नेहा तथा कक्षा चार के विद्यार्थियों ने मिलकर किया, जिनकी प्रस्तुति ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।

प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। पब्लिक स्पीकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी वाणी और विचारों की प्रस्तुति दी, वहीं ड्रॉइंग प्रतियोगिता में नन्हें कलाकारों ने अपने रंगों से कल्पनाओं की सुंदर दुनिया सजीव कर दी।

अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बच्चों को जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और कभी हार न मानने की सीख दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ और सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।


विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने अपने संदेश में कहा कि जिन विद्यार्थियों को इस बार पुरस्कार नहीं मिला है, वे निराश न हों, बल्कि अगले अवसर के लिए और अधिक परिश्रम करें। वहीं, जिन्होंने आज उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उन्हें भी निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री अक्षिता दीवान और सुश्री आकांक्षा दुबे रहीं।
पूरा कार्यक्रम उत्साह, उमंग और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कल अन्य कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया 

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810