*एनसीसी केडेट्स को लगाई नई रैंक*
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। 13 /5 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल में आयोजित समारोह में शुक्रवार को एनसीसी केडेट्स को कमान अधिकारी कर्नल एसपी सिंह के दिशा निर्देश में नई रैंक प्रदान की गई।मुख्य अतिथि संस्था निदेशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, 5 मध्यप्रदेश बटालियन के सूबेदार मेजर मनोज कुमार शर्मा, सूबेदार विनय माली, 13 मध्यप्रदेश बटालियन के सूबेदार राकेश कुमार ने कैडेट्स की उपलब्धियों को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने 'एकता और अनुशासन' के आदर्श वाक्य को बनाए रखने की शपथ ली। मुख्य आकर्षण रैंक पिपिंग समारोह था, जहां अतिथियों द्वारा कैडेट्स को औपचारिक रूप से नई रैंक लगाई गई।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि एनसीसी युवाओं को नेतृत्वकर्ता और मूल्यवान नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित करता है। यह समारोह कैडेट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रेरणा रावत, उपप्राचार्य राजेन्द्र रघुवंशी, सेकेंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव, एनसीसी केयर टेकर आफिसर स्नेहा उपाध्याय, स्पोर्ट्स आफिसर सचिन खंपरिया, इंचार्ज सुमिता द्विवेदी, लीना देवासकर, निधि शुक्ला उपस्थित रहीं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





