युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 12 जून को

जून 9, 2025 - 22:06
 0  78
युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 12 जून को

युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 12 जून को

(संतराम निशरेले  प्रधान संपादक )

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/09,जून,2025/  सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालयनर्मदापुरम द्वारा युवाओं के लिए स्‍वरोजगार, रोजगार और अप्रेटिसशिप के लिए अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 12 जून 2025 गुरूवार को प्रात: 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक शासकीय पॉलिटेक्नक कॉलेट, इटारसी जिला नर्मदापुरम में किया जाएगा। रोजगार एवं स्वरोजगार में छात्र-छात्राओं को निजि क्षेत्र में रोजगार एवं स्‍वरोजगार हितधारकों के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। रोजगार एवं स्‍वरोजगार  के इच्‍छुक युवक एवं युवतिया लिंक  https://forms.gle/UZ4FZ7VhyDaM1ibHA  पर अपना पंजीयन कर सकते है।

       युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग, खादी ग्राम उद्यद्योग बोर्ड जिला नर्मदापुरम, कुटी ग्राम उद्योग नर्मदापुरम, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पशु पालन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, सहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।  

रोजगार मेला में ट्राइडेंट (बुदनी), वर्धमान (बुधनी), नहर मंडीदीप भास्कर प्रा. लिमिटेड मंडीदीप,  ऐ.वी.एस.एफ. ऐवियेशन ऐकेडमी, टेक्नोटास्क, जेड प्लस, यशस्वी ऐकेडमी (भोपाल), नवकिसान बायोटेक, मेस्का, ऐ.पी.एन. सोलर, पुखराज, सीस सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा, एम.आई.सी., कोल्टिंग एण्ड डिजाइन, ग्लेसिओ, पुष्पक ऐग्रीटेक लिमिटेड, नव भारत फर्टीलाइजर एवं गोकलदास ऐक्सपोर्ट आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।

रोजगार मेले के सुचारु आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्‍व

मध्‍यप्रदेश शासन सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा युवाओं के लिए स्‍वरोजगार, रोजगार और अप्रेटिसशिप के लिए अवसर प्रदान करने के लिए युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 12 जून 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय इटारसी जिला नर्मदापुरम में किया जाएगा। तत्‍संबंध में कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा रोजगार मेले के सुचारु आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्‍व सौंप उनकी ड्यूटी लगाई गई है।

       जारी आदेशानुसार कलेक्‍टर सुश्री मीना द्वारा रोजगार मेला का संपूर्ण प्रभार का दायित्‍व श्री टी. प्रतीक राव, अनुविभागीय अधिकारी इटारसी को सौंपा है। रोजगार मेला के आयोजन संबंधी अन्‍य कार्यो एवं व्‍यवस्‍थाओं के लिए भी अधिकारियों को दायित्‍व सौंपा गया है।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810