युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन भाग लेने का सुनहरा मौका

मार्च 3, 2025 - 20:36
मार्च 3, 2025 - 20:39
 0  84
युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन भाग लेने का सुनहरा मौका

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निश रेले प्रधान  संपादक 

युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 05 मार्च को

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/03,मार्च,2025/ कलेक्‍टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालयनर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला का आयोजन 05 मार्च को शासकीय कुसुम स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय सिवनीमालवा जिला नर्मदापुरम में किया जाएगा। रोजगार एवं स्वरोजगार में छात्र-छात्राओं को निजि क्षेत्र में रोजगार एवं स्‍वरोजगार हितधारकों के लिये स्टॉल लगाये जायेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्‍त जानकारी देते हुए कहा है कि रोजगार के इच्‍छुक युवक एवं युवतियां https://forms.gle/EdWj119h5YbNZNuj6  पर अपना पंजीयन कर सकते है।

युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभागजिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रउपसंचालक पशु चिकित्सा सेवयं पशु पालन विभागसहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरमपवारखेडा सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियंत्रिकी विभागसहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभागसहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्या कल्याण विभागप्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनप्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।  

रोजगार मेला में नहर (मंडीदीप)वर्धमान (मंडीदीप). ट्राइडेंट (बुदनी)मदरसन कंपनी (गुजरात)सम्हिता पी.एस.टी. इन्डस्ट्रीभास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप)यशस्वी ऐकैडमी (भोपाल)नवकिसान बायोटेकप्रथम एजुकेशन भोपालपुखराजकौशल विकास केंद्र जबलपुर, SIS सिक्योरिटीएच.डी.एफ.सी. लाईफऐक्सिस बैंकआई.सी.आई.सी.आई बैंकभारतीय जीवन बीमाएम.आई.सी.काल्टिंग एण्ड डिजाइनग्लेसिओदीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजनाफेम लाईट अप दि वर्ल्ड आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810