युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन भाग लेने का सुनहरा मौका

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निश रेले प्रधान संपादक
युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला का आयोजन 05 मार्च को
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/03,मार्च,2025/ कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापु
युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवयं पशु पालन विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, पवारखेडा सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियंत्रिकी विभाग, सहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्या कल्याण विभाग, प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
रोजगार मेला में नहर (मंडीदीप), वर्धमान (मंडीदीप). ट्राइडेंट (बुदनी), मदरसन कंपनी (गुजरात), सम्हिता पी.एस.टी. इन्डस्ट्री, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप), यशस्वी ऐकैडमी (भोपाल), नवकिसान बायोटेक, प्रथम एजुकेशन भोपाल, पुखराज, कौशल विकास केंद्र जबलपुर, SIS सिक्योरिटी, एच.डी.एफ.सी. लाईफ, ऐक्सिस बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, भारतीय जीवन बीमा, एम.आई.सी., काल्टिंग एण्ड डिजाइन, ग्लेसिओ, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, फेम लाईट अप दि वर्ल्ड आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






