गरिमामय आयोजन में 1500 कलाकारों ने नृत्य कर राष्ट्रीय पर्व मनाया

जनवरी 27, 2026 - 20:12
 0  239
गरिमामय आयोजन में 1500 कलाकारों ने नृत्य कर राष्ट्रीय पर्व मनाया

(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक )

गरिमामय आयोजन में 1500 कलाकारों ने नृत्य कर राष्ट्रीय पर्व मनाया

स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं द चैम्प्स फन स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

नर्मदापुरम के स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं द चैम्प्स फन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे मुख्य अतिथि श्री पी. के. चटर्जी द्वारा ध्वज फहराने एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कर्नल श्री एस. पी. सिंह, 13 एम. पी. बटालियन एनसीसी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायरेक्टर्स डॉ. आशीष चटर्जी, सुभाशीष चटर्जी, श्रीमती जूही चटर्जी, प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी, द चैम्प्स फन स्कूल कोर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय, उप प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया सहित दोनों स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएँ, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित दोनों विद्यालयों के अभिभावकगणों ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।


अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। एनसीसी, स्काउट-गाइड, चैम्प्स वालंटियर्स तथा स्प्रिंगडेल्स बैंड द्वारा प्रस्तुत अनुशासित मार्च पास्ट ने समारोह को गौरवपूर्ण स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की आत्मा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए अपने पच्चीस वर्ष पूरे कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।


विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का विशेष आकर्षण रहे। इनमें देशभक्ति नृत्य, ड्रिल डांस, लोक नृत्य, कराटे, योग प्रदर्शन, फैंसी ड्रेस, ज़ुंबा प्रस्तुतियाँ तथा हिंदी एवं अंग्रेज़ी भाषण शामिल रहे। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन एवं ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना पर आधारित नृत्य-नाटिका रही, जिसने राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास एवं एकता का सशक्त संदेश दिया। 
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका अंजुली चौबे एवं खुशी पटेल के साथ द चैम्प्स फन स्कूल से विद्यार्थी त्रिशिका सिंह बुंदेला, काव्या सिंह, दृष्टि शर्मा, अनिका चौहान, सौभाग्य पटेल, काव्या पटेल, दिव्यांशी दायमा तथा स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी  स्कूल से रिद्धि छाबड़िया एवं यथार्थ यादव द्वारा अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया गया।
कार्यक्रम में मार्गदर्शन जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी एवं श्रीमति रीना मालवीय द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी मेघा बैस, कंचन रायचंदानी, वर्षा मिश्रा, , दीक्षा दुबे, निकिता नागर, कृतिका मालवीय, निमिष कुरैले, शुभम चौधरी तथा नेहा राठौर ने विशेष योगदान दिया। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं द चैम्प्स फन स्कूल का यह संयुक्त समारोह देशभक्ति, एकता, अनुशासन एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश देता हुआ अत्यंत स्मरणीय बन गया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810