नगर पालिका अपने नियम पर भी पालन नहीं करवा पा रही है , नियम विरुद्ध हो रहा है निर्माण

एसपीटी न्यूज़ 12 March 2025 नर्मदापुरम के समेरिटन्स स्कूल से कुलमड़ी की ओर जाने वाले रोड पर नियम विरुद्ध निर्माण किया जा रहा है, जिससे आने जाने में दिक्कतें होंगी। नगर पालिका अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण की अनुमति दे दी है, जो गंभीर चिंता का विषय है।
इस निर्माण से न केवल यातायात प्रभावित होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह घटना नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी को दर्शाती है।
इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए और नगर पालिका अधिकारियों को नियमों का पालन करने के लिए कहा जाना चाहिए। स्थानीय निवासियों को भी इस मामले में अपनी आवाज उठानी चाहिए और नगर पालिका अधिकारियों से जवाबदेही मांगनी चाहिए।
इस रोड के लिए क्या कहता है नियम
नर्मदापुरम का यह रोड है जो 80 फ़ीट चौड़ा है और रोड पर नियमानुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा बोर्ड भी लगाया गया है जिसमें साफ़ लिखा है कि रोड के मध्यसे 12-12 मीटर जगह छोड़कर निर्माण किया जाना चाहिए भविष्य की चिंताओं को देखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया है ताकि निर्माण के बाद यदि कोई दुकान का निर्माण करता है तो उसका सामान रोड पर ना रखना पड़ेगा और यातायात को बाधा न आए लेकिन कुछ हठधर्मी लोग नियमों को ताक में रखकर इस प्रकार की नियमविरुद्ध निर्माण कर रहे हैं जो कि हम सब के लिए चिंता का विषय है
क्योंकि यहाँ संभाग स्तर पर सभी आला अधिकारी मौजूद है और इस प्रकार का निर्माण को रोक नहीं लगा पा रहे सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नगरपालिका के अलावा कलेक्टर महोदय को भी इस विषय को लेकर शिकायत की गई है लेकिन आज तक इस निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं दिया यह गंभीर चिंता का विषय है
जानिए पूरा मामला
नर्मदापुरम के मालाखेड़ी चक्कर रोड से कुलमडी की ओर जाने वाला 80 फुट चौड़े रोड पर कुलमड़ी रोड के नज़दीक है एक निर्माण एक माह से चालू है इनके द्वारा रोड पर लगे बोर्ड और बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है इनको नियमानुसार रोड के मध्य 12 मीटर जगह छोड़कर निर्माण करना चाहिए था लेकिन रोड के किनारे से ही निर्माण कार्य चालू कर दिया है जोकि ग़लत है आम पब्लिक के लिए और शासन प्रशासन के लिए आने वाले समय में चुनौती बनेगा इसलिए समय रहते हैं रोक लगाना चाहिए
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नगरपालिका सेएक सब इंजिनियर ने अपना दौरा भी किया लेकिन शायद उल्लू सीधा होने के कारणचल रहे निर्माण को नहीं रोक पा रहे है
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






