नर्मदापुरम पुलिस की जनहित एडवाइजरी साइबर फ्रॉड से सावधान रहें – APK फाइल से होने वाले नए ठगी के तरीके

जनवरी 30, 2026 - 13:27
जनवरी 30, 2026 - 13:29
 0  76
नर्मदापुरम पुलिस की जनहित एडवाइजरी साइबर फ्रॉड से सावधान रहें – APK फाइल से होने वाले नए ठगी के तरीके

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक

नर्मदापुरम पुलिस की जनहित एडवाइजरी
साइबर फ्रॉड से सावधान रहें – APK फाइल से होने वाले नए ठगी के तरीके

नर्मदापुरम पुलिस आम नागरिकों को सूचित करती है कि वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा RTO CHALLAN Apk , वाहन चालान, Invitation Card, SBI YONO अथवा किसी सरकारी योजना के नाम से APK फाइल व्हाट्सएप पर भेजकर ठगी की जा रही है।

???? कैसे होता है साइबर फ्रॉड?

साइबर ठग व्हाट्सएप पर .apk फाइल भेजते हैं

फाइल खोलने/इंस्टॉल करने पर मोबाइल हैक हो जाता है

मोबाइल में मौजूद बैंकिंग ऐप, OTP, SMS, कांटेक्ट तक अपराधी की पहुंच हो जाती है इसके बाद आपके बैंक खाते से अपने आप पैसे निकल जाते हैं (Auto Withdrawal)

???? क्या न करें

व्हाट्सएप/SMS/ई-मेल पर आई किसी भी APK फाइल को डाउनलोड या इंस्टॉल न करें RTO CHALLAN Apk , वाहन चालान या बैंक से जुड़ी जानकारी के लिए भेजे गए अनजान लिंक पर क्लिक न करें किसी भी ऐप को Play Store के अलावा कहीं और से इंस्टॉल न करें

एपीके फाइल इंस्टॉल होने पर तुरंत उसे अनइनस्टॉल करें अथवा हटावे

मोबाइल में Unknown Sources / Allow from this device को चालू न करें

✅ सुरक्षित रहने के उपाय

केवल Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें

किसी भी चालान/योजना की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें मोबाइल में एंटी-वायरस/सिक्योरिटी ऐप अपडेट रखें

किसी को भी OTP, PIN, CVV, पासवर्ड न बताएं

???? यदि फ्रॉड हो जाए तो क्या करें?

तुरंत 1930 पर कॉल करें

या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें

अपने बैंक को तुरंत सूचना दें

⚠️ महत्वपूर्ण सूचना
सरकारी विभाग, बैंक या पुलिस कभी भी व्हाट्सएप पर APK फाइल नहीं भेजते।

???? सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
– नर्मदापुरम पुलिस आप चाहें तो यह ख़बर आपके अपने मित्रों को भी दे सकते हैं ताकि वो किसी फ्रॉड होने से बचे यह भी एक बड़ी ज़िम्मेदारी है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810