नर्मदा ब्रिज पर फिर भीषण हादसा एक युवक एक युवती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले
Big breaking
नर्मदापुरम नर्मदा ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक-युवती की पहचान रूपेश शर्मा और दिब्या सोलंकी के रूप में हुई है, जो दोनों होशंगाबाद के रहने वाले थे।आपको बता दें कि 18 जून को भी नर्मदापुरम निवासी अनोखी यादव की और एक उसके अन्य साथी की दुर्घटना के दौरान मौत हो चुकी एक महीना भी नहीं बीता की यह दूसरी घटना है जिसमें एक साथ दो लोगों की मौत हुई है
*हादसे की जानकारी:*
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक truck छोड़कर फ़रार हो gaya
- क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में आक्रोश है.
नर्मदा ब्रिज पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं ¹ ²:
-
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






