नर्मदा ब्रिज पर फिर भीषण हादसा एक युवक एक युवती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

अगस्त 2, 2025 - 20:33
अगस्त 2, 2025 - 20:34
 2  1478
नर्मदा ब्रिज पर फिर भीषण हादसा एक युवक एक युवती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले 

Big breaking

नर्मदापुरम नर्मदा ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक-युवती की पहचान रूपेश शर्मा और दिब्या सोलंकी के रूप में हुई है, जो दोनों होशंगाबाद के रहने वाले थे।आपको बता दें कि 18 जून को भी नर्मदापुरम निवासी अनोखी यादव की और एक उसके अन्य साथी की दुर्घटना के दौरान मौत हो चुकी एक महीना भी नहीं बीता की यह दूसरी घटना है जिसमें एक साथ दो लोगों की मौत हुई है

*हादसे की जानकारी:*

- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक  truck छोड़कर फ़रार हो gaya 
- क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में आक्रोश है.

नर्मदा ब्रिज पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं ¹ ²:
-

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810