बिना अनुमति चल रहे निर्माण पर रोक लगाने की ज़िले के आला अधिकारियों को की शिकायत
बिना अनुमति निर्णय
एस पी टी न्यूज़ नर्मदापुरम
इन दिनों ज़िले में अवैध निर्माण और विना अनुमति निर्माण की होड़ सी लगी हुई है जिधर देखो उधर बिना अनुमति के निर्माण चल रहे हैं इतना ही नहीं नर्मदापुरम के VIP रोड कलेक्टर कार्यालय के नज़दीक मुख्य पोस्ट ऑफ़िस के पास जहाँ से आए दिन संभाग के आलाधिकारी निकलते हैं लेकिन इसके बावजूद किसी ज़िम्मेदार आला अधिकारी की नज़र इस क्यों नहीं जाती है यह चिंता का विषय है ???? नर्मदापुरम के
वार्ड क्रमांक-08. नगर पालिका परिषद, नर्मदापुरम् में बिना शासकीय अनुमति के नजूल शीट नंबर 53 शासकीय भूमि पर मकान एवं दुकानों का निर्माण किया जा रहा है जिसका पर रोक लगाने हेतु कोठी बाज़ार निवासी महेश दुबे ने ज़िले के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही है ही साथ ही निवेदन किया है कि सोनू श्रीवास्तव नामक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य की सूक्ष्मता से जाँच की जाए क्योंकि इनके द्वारा पूर्व में भी एक निर्माण बिना अनुमति के किया गया है
उपरोका विषयांतर्गत निवेदन है कि आपके नगरीय सीमा के अंतर्गत बिना किसी शासकीय अनुमति के की.आई.पी. रोड (कलेक्ट्रेड रोड के अंतर्गत) अपने स्वामित्व की भूमि के अलावा नजूल भूमि सीट नंबर 53 पर भी सोनू श्रीवास्तव निवासी वार्ड क्रमांक ८. हनुमान मंदिर के राजू में मकान एवं दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। जिसका कार्य प्रगति पर है जिसकी कोई शासकीय अनुमति नहीं ली गई है एवं नजूल भूमि पर भी निर्माण किया जा रहा है। इनके द्वारा पिछले वर्ष में एक पक्का मकान बनाया गया है जिसकी भी किसी भी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त नहीं की है। जबकि मकान निर्माण करने से पहले नजूल विभाग नगर पालिका से नक्शा एवं अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होता है। तब आप भवन का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हो। इनके द्वारा शासन के सारे नियमों को ताक में रखकर नजर अंदाज किया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोका जावे यदि समय रहते अवैध निर्माण पर रोक नहीं लगायी गई तो जन आंदोलन किया जाएगा
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?