भक्ति और श्रद्धा के साथ संत शिरोमणी श्रीराम जी बाबा मेले का शुभारंभ 

जनवरी 31, 2026 - 20:19
 0  55
भक्ति और श्रद्धा के साथ संत शिरोमणी श्रीराम जी बाबा मेले का शुभारंभ 

एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले संपादक

नर्मदापुरम में भक्ति और श्रद्धा के साथ संत शिरोमणी श्रीराम जी बाबा मेले का शुभारंभ 
नर्मदापुरम्। आज संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले का अतिथिगणों द्वारा फीता काटकर उद्याटन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रसिद्ध धर्माचार्य पं. सोमेश परसाई, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया,  नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, महंत मुरारीदास, डॉ विजय दास, जिला पंचायत सीईओ हिमांशू जैन, एसडीएम जय सोलंकी, तहसीलदार सरिता मालवीय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नपा में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला, नपा के पार्षदगण सभापतिगण, नपा के उपयंत्री अधिकारी कर्मचारीगण एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। स्वागत भाषण नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन  पार्षद राहुल गौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी अतिथिगणों द्वारा मेले की, संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले तथा भारत में मेले के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध बताए। अतिथिगणों द्वारा नगरवासियों, जिलेवासियों और श्रद्धालुगणों से मेले का आनंद उठाने का आव्हान किया गया।  
कार्यक्रम से पहले नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा समाधि स्थल की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर समाधि के महंत, सीएमओ श्रीमती पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810