पेंशनर्स की मांग पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने गृहमंत्री से भेंट कर आग्रह किया श्रीमती माया नारोलिया

जुलाई 25, 2024 - 20:10
जुलाई 25, 2024 - 20:11
 0  700
पेंशनर्स की मांग पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने गृहमंत्री से भेंट कर आग्रह किया श्रीमती माया नारोलिया

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम संतराम निशरेले

पेंशनर्स की मांग पर राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने हेतु गृहमंत्री से भेंट कर आग्रह किया श्रीमती माया नारोलिया

नर्मदापुरम्। राज्यसभा में श्रीमती माया नारोलिया, सांसद राज्यसभा ने देश के गृहमंत्री श्अमित शाह से सौजन्य भेंट कर उन्हें राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित करने का आग्रह किया। भारत पेंशनर्स समाज जिला शाखा- नर्मदापुरम् द्वारा राज्यसभा सांसद श्रीमती नारोलिया से भेंट कर मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें उन्होंने राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित कराने, आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में राहत आदि समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की गई थी। इसके परिप्रेक्ष्य में  सांसद राज्यसभा श्रीमती नारोलिया द्वारा गृहमंत्री से भेंट कर उनके समक्ष उक्त समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया था। जिसपर गृहमंत्री ने कहा कि उक्त मांग जायज एवं उचित है इसका शीघ्र निराकरण किया जावेगा। गृहमंत्री के सकारात्मक आश्वासन से शीघ्र ही पेंशनर्स समाज की मांगों पर कार्यवाही की जावेगी।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810