मधुबन अस्पताल, बुधनी कि विश्व स्तरीय सेवाओं से ही छात्र छात्राओं को कराया अवगत

नवंबर 28, 2024 - 22:54
 0  103
मधुबन अस्पताल,  बुधनी कि विश्व स्तरीय सेवाओं से ही छात्र छात्राओं को कराया अवगत

(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले प्रधान संपादक)

मधुबन अस्पताल, बुधनी में शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं भ्रमण कार्यक्रम।

बुधनी। मधुबन अस्पताल, ट्राइडेंट लिमिटेड परिसर स्थित एक विश्व स्तरीय स्वास्य सेवाएं देने वाला अस्पताल है । जिसमें एक ही छत के नीचे समस्त स्वास्थ्य सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाती हैं। मधुबन अस्पताल ट्राइडेंट बुदनी, में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखन नगर, जिला नर्मदापुरम के कक्षा 09 वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल का निरीक्षण / भ्रमण कराकर अस्पताल में कैसे कम किया जाता है, रोगी का पर्चा बनवाने से लेकर रोगी को भर्ती किए जाने संबंधी जानकारी से पूर्ण रूप से अवगत कराया एवं अस्पताल में होने वाली कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया, साथ ही  बच्चों को अस्पताल परिसर में मरीजों की देखभाल एवं इलाज किस प्रकार से  किया जाता है वह समझाया गया। छात्र/ छात्राओं को  रिसेप्शन, ओपीडी, आपातकालीन सेवा, सहित महिला- पुरुष वार्ड का भ्रमण कराया गया। इस दौरान मधुबन अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सी.ए. हैरिसन एवं अस्पताल प्रबंधन उपस्थित  रहा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810