डीपीसी डॉ जायसवाल को महासरस्वती सम्मान
डीपीसी डॉ जायसवाल को महासरस्वती सम्मान
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक )
नर्मदापुरम। शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक डॉ राजेश जायसवाल को इस साल का महासरस्वती सम्मान दिया गया है। यह सम्मान प्रतिवर्ष अखंड मंडलेश्वर धाम डोंगरवाड़ा द्वारा दिया जाता है।
ज्ञात रहे कि सम्मान नर्मदा जयंती के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में दिया जाता है, लेकिन डॉ जायसवाल उस दिन व्यस्तताओं के चलते पहुंच नहीं सके थे। इस कारण यह सम्मान बुधवार को समेरिटंस विद्यालय में मंदिर के ठाकुर राजा द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि इस वर्ष महाकाली सम्मान डॉ हर्षल कावरे, महा लक्ष्मी सम्मान सुरेश अग्रवाल माखननगर और महा दुर्गा सम्मान बनखेड़ी के पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव को दिया गया है।
इस अवसर पर डॉ जायसवाल ने कहा कि यह सम्मान मैं भगवान के चरणों में समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रभु के प्रेरणा से ही श्रेष्ठ कार्य होते हैं। जीवन में हमें सदैव अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ शर्मा के अलावा प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, कॉर्डिनेटर आरके सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया जबकि आभार श्रीमती रावत ने व्यक्त किया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





