श्री समर्पण श्री संस्था कल करेगी CMHO का पुतला दहन ।

श्री समर्पण श्री संस्था कल करेगी CMHO का पुतला दहन ।।
(एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक)
नर्मदापुरम में विगत कई माह से जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल की हालत खस्ता है और व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति है आए दिन वहां गरीबों के साथ कोई ना कोई घटना घटती रहती है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और सीएमएच ओ द्वारा कोई भी व्यवस्थाओं को लेकर ठोस कदम नहीं उठा है ऐसी लचर व्यवस्थाओं के खिलाफ श्री समर्पण श्री संस्था कल शाम 4:00 बजे CMHO का पुतला जिला अस्पताल के सामनेजलेगी ये हैं यह जानकारी स्वदेश सैनी श्री समर्पण श्री संस्था नर्मदापुरम के द्वारा दी गई आम नागरिकों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






