बड़ी संख्या में समस्या लेकर पहुँचे लोग, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया के घर ,कई समस्याओं का निराकरण किया

जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध केंद्र व राज्य सरकार: माया नारोलिया
राज्यसभा सांसद ने जनसंवाद के माध्यम से सुनीं जनसमस्याएं, मौके पर किया समाधान
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम। राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया ने गुरुवार को अपने निवास स्थित कार्यालय पर नागरिकों के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और यथासंभव मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं राज्यसभा सांसद के समक्ष रखीं। राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया ने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए समस्याओं का त्वरित समाधान किया। उन्होंने ने कहा जनसेवा ही हमारा संकल्प है। क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान हो और हम मिलकर क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। उन्होंने नागरिकों की शिकायतों, जैसे पेयजल, बिजली, सड़क, राशन कार्ड, और पेंशन से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात हुई, जिनके साथ क्षेत्र के विकास पर सार्थक चर्चा हुई। चर्चा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर राजपूत समाज के वरिष्ठ जन ,पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






