फॉल्ट सुधारने खंभे पर चढ़े बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत

दिसम्बर 1, 2025 - 20:33
 0  250
फॉल्ट सुधारने खंभे पर चढ़े बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत


एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक

"नर्मदापुरम के नजदीकी ग्राम पाहनवर्री में बिजली के पोल पर चढ़े आउटसोर्स कर्मचारी की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। कर्मचारी करंट लगने से पोल पर ही चिपककर रह गया। घटना सोमवार शाम 4.45 बजे की है। घटना से लोगों में आक्रोश है। करीब 300 से ज्यादा ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। जानकारी मिलने पर रामपुर गुर्रा के थाना प्रभारी विपिन पाल, बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बातचीत कर मामला सुलझाया 
"फॉल्ट सुधारने खंभे पर चढ़ा था
आउटसोर्स कर्मचारी रामप्रसाद भल्लावी परमिट लेकर लाइन बंद कर फॉल्ट सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा था। अचानक खंभे में करंट आ गया। जिससे खंभे पर ही वो करंट से तड़ने लगा और वहीं चिपक गया। घटना से ग्रामीण और मृतक परिजनों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश है। भारतीय किसान संघ का कहना है कि अगर परमिट था तो कर्मचारी को बिना बताए लाइन में सप्लाई कैसे चालू हुई। लापरवाही करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई हो।"

"बिजली लाइन में करंट कैसे आया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच के आदेश डीजीएम संदीप पांडे ने दिए है। सूचना मिलने के बाद रामपुर गुर्रा थाना प्रभारी विपिन पाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण और बिजली कर्मियों की मदद से शव को उतारा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।"

"बिजली कंपनी के डीजीएम संदीप पांडे ने बताया आउटसोर्स कर्मचारी रामप्रसाद भल्लावी ने शाम 4.30 बजे गुर्रा सब स्टेशन से परमिट लिया था। जब वो खंभे पर काम कर रहे थे, तभी बिजली सप्लाई चालू हो गई। करंट से वो चपेट में आ गए। गुर्रा सब स्टेशन में बिजली सप्लाई बंद मिली है। फिर लाइन में करंट कहा से आया, इसे जानने के लिए जांच के आदेश दिए है।"

"डीजीएम पांडे ने बताया आउटसोर्स कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत हुई है। जिसके लिए संबंधित कंपनी से 5लाख रुपए, बिजली कंपनी की तरफ से 4लाख रुपए और पेंशन की सुविधा दी जाएगी। नियमानुसार जो भी राहत राशि दी जाना है, वो सुविधा देंगे।"

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810