स्प्रिंगडेल्स के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु इंदौर में मॉडल प्रस्तुत करेंगे
एसपीटी न्यूज़
स्प्रिंगडेल्स के विद्यार्थी सीबीएसई साइंस एग्ज़िबिशन के मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ क्षेत्र स्तर पर पहुंचे।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु इंदौर में मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं।
नर्मदापुरम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर नवाचार, शिक्षा–सार्थकता और वैज्ञानिक सोच के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्यालय के कक्षा नौ के होनहार विद्यार्थियों सानिध्य मालवीय और संस्कृति मालवीय द्वारा तैयार किया गया अभिनव प्रोजेक्ट “एग्रीनेक्स्ट – कृषि में सतत विकास के लिए स्मार्ट समाधान” को सीबीएसई साइंस एक्ज़िबिशन 2025–26 विजयी होकर रीजनल स्तर पर प्रस्तुत हो रहा है।
इस वर्ष की विज्ञान प्रदर्शनी की थीम “आत्मनिर्भर और विकसित भारत” रखी गई थी जिसके अंतर्गत “सस्टेनेबल एग्रीकल्चर” में यह प्रोजेक्ट विशेष योग्यता के साथ चयनित हुआ था।
मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ क्षेत्र स्तर की यह प्रतियोगिता 7 और 8 नवंबर 2025 को सन्मति हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर में आयोजित की जा रही है, जहाँ स्प्रिंगडेल्स की टीम राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु अपनी प्रस्तुति दे रही है।
विद्यालय के विज्ञान विभाग के मेंटर गजेन्द्र सिंह के निर्देशन में तैयार किया गया यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और स्मार्ट इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण है।
विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने बताया ’हमारा मॉडल प्रोजेक्ट “एग्रीनेक्स्ट” कृषि में तकनीकी क्रांति लाकर उसे स्मार्ट, पर्यावरण-अनुकूल और आत्मनिर्भर बनाएगा। इसमें सेंसर आधारित सिंचाई, मौसम डेटा विश्लेषण और संसाधन प्रबंधन जैसे नवाचार शामिल हैं, जो उत्पादकता बढ़ाने और लागत घटाकर किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा।’
उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे कहा कि “हमारे विद्यार्थियों ने यह साबित किया है कि अगर सोच सकारात्मक हो तो उम्र नहीं, विचार मायने रखते हैं। ‘एग्रीनेक्स्ट’ केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत के कृषि भविष्य की झलक है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता का नया इतिहास रचेगी।”
विद्यालय के निदेशक सुभाशीष चटर्जी सहित विद्यालय परिवार ने दोनों विद्यार्थियों और उनके मेंटर को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु शानदार प्रदर्शन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





