मप्र में बनेगा तीसरा मोर्चा* *14 जून को धिक्कार दिवस पर वोले: वरिष्ठ समाज सेवी श्री उमाशंकर माझी।

जून 14, 2024 - 21:57
 0  183
मप्र में बनेगा तीसरा मोर्चा* *14 जून को धिक्कार दिवस पर वोले: वरिष्ठ समाज सेवी श्री उमाशंकर माझी।

 (एसपीटी न्यूज़नर्मदपुरमसन्तराम निशरेले प्रधानसंपादक)*

मप्र में बनेगा तीसरा मोर्चा* *14 जून को धिक्कार दिवस पर वोले: वरिष्ठ समाज सेवी श्री उमाशंकर माझी।*


*नर्मदापुरम*:- प्रदेश की भाजपा सरकार की वादाख़िलाफी के विरोध में माझी समाज ने पीपल चौक कलेक्टर कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया, तथा धिक्कार दिवस मनाया एवं सागर जिले की बिटिया के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरोपियों की घर बुलडोजर चलाये जाने सहित आर्थिक सहायता व न्याय के लिए ज्ञापन सौंपा गया ।
कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित  तहसीदार श्देवशंकर महोदय ने ज्ञापन स्वीकर किया।

प्रमुख वक्ता श्उमाशंकर माझी इंदौर ने कहा कि विगत 32 वर्षो से  मध्यप्रदेश का माझी,ढीमर,केवट, कहार, रायकवार, बाथम,कश्यप,भोई समाज के आरक्षण की मांग करता आ रहा है। देश में  यद्यपि माझी समाज राष्ट्र भक्त, सनातनी, रहा है हमेशा से मध्यप्रदेश में भाजपा का समर्थन करता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भी अपने भाषण में कहा है कि  श्री राम को राजकुमार से राम निषाद और केवट के लोगों ने 14 वर्ष तक राम के साथ रहे यही सच्चे आदिवासी हैं।
समाज पूर्व में मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 पर था, पर कांग्रेस सरकार ने इसे बदल कर ओबीसी की सूची 12 पर अंकित कर दिया। तब से माझी समाज अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 पर पुनः स्थापित होने के लिए संघर्ष कर रहा है। 14 जून 1992 में जबलपुर में माझी कुंभ में तात्कालिक मुख्यमंत्री श्री सुन्दर लाल पटवा जी ने वादा किया था। मप्र के माझी व उन की उपजातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 स्थापित करने का वादा माझी के 3 लाख से अधिक जनसमूह के समक्ष किया था। 
तब से कितने मुख्यमंत्री मप्र में आये पर आज तक इस कार्य को नहीं किया गया।  तब से इसी मांग को लेकर माझी समाज मध्यप्रदेश की सरकारों के वादाखिलाफी  के विरोध में  *धिक्कार दिवस* मना रहा है। श्उमाशकर ने कहा कि यदि इस बार मप्र व केंद्र की मोदी सरकार ने आरक्षण नहीं दिया  तब हम तीसरे मोर्चा बनाएंगे सभी दबी कुचली जातियो को साथ लेकर नई पार्टी का गठन करेंगे । परिणाम जो भी पर बीजेपी और कांग्रेस को वोट नहीं देंगे।
इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदीप माझी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा प्रदत संविधान का अधिकार  नहीं दिया तो इन सरकारों को उखाड़ फेंकेंगे।
श्री विनोद सुनानिया ने कहा कि यदि हम वर्षो से बिना स्वार्थ बीजेपी को वोट देते आ रहे हैं तब मप्र की वर्तमान और केंद्र सरकार को हमारी मांग पूरी करनी चाहिए, अन्यथा आने वाले समय मे बीजेपी का जो हस्र यूपी बिहार में हुआ है वही हाल मप्र के भी होगा।
यही नरसिंहपुर से पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्अमर नौरिया कहा कि गत 32 वर्षों से हजारों ज्ञापन, आवदेन इन सरकारो को दिए है पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिये अब अपने अधिकारों को लेने के लिए चुनाव ही एक मात्र सहारा है। देर से सही पर सफल तो हो के रहेंगे। श्री नंदकिशोर सन्तोरे ने कहा कि यदि वास्तव में सरकार सब का साथ सबका विकास चाहती है तो माझी को भी पार्टी में हिस्सेदारी देना चाहिए।
 साथ मे मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार से मांग करते हैं कि माझी समाज को ओबीसी की सूची क्रमांक 12 से विलोपित कर अनुसूचित जनजाति की सूची क्रमांक 29 पर पुनः स्थापित करें। 
यदि इस विषय पर डबल इंजन की केंद्र व मध्यप्रदेश की सरकार कोई कदम नहीं उठाती है तो माझी समाज तीसरे मोर्चे की अलग पार्टी बनाने पर विचार करेगा।
स कार्यक्रम में मुख्यरूप से 


मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर माझी इंदौर, मनोहर रायकवार सिहोर, अमर नौरिया नरसिंहपुर ,देवेंद्र नौरिया उदयपुर, माझी रमेश चौरासिया,एन. के. संतोरे, विनोद सुनानिया अरविंद माझी,सचिन केवट, अज्जु भैया, प्रदीप माझी,अनिल मझवार, नारायण ठेकेदार, नरेंद्र कहार, भागचन्द कहार,  कोमल तबड़िया, तखत सिंह नौरिया, कमलेश नौरिया,  महिला विंग से अनिता कहार, हेमलता कहार, मुन्नीबाई माझी, मीना माझी, सुखिया बाई, बबली माझी, सुषमा संतोरे, सोना सुनानिया, दुर्गा बाई चौरासिया, पदमा कहार, पूनम संगिया, सरिता माझी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन *मप्र माझी आदिवासी समाज सेवा संगठन, नर्मदापुरम* के तत्वावधान में हुआ अंत मे समिति अध्यक्ष श्री रमेश माझी चौरासिया जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810