पानी पानी को तरसा दिया:-नगरपालिका ने कहाँ हैअध्यक्ष महोदया??

जून 15, 2024 - 17:52
जून 15, 2024 - 21:27
 0  114
पानी पानी को तरसा दिया:-नगरपालिका ने कहाँ हैअध्यक्ष महोदया??

  एसपीटीन्यूज़ नर्मदापुरम

पानी पानी को तरसा दिया:-नगरपालिका ने कहाँ हैअध्ययक्ष महोदया??

  नर्मदापुरम इन दिनों पूरे  नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज पाइप लाइन डालने वाली कंपनी जहां जहां काम कर रहे हैं वहां के निवासियों को सड़कें व गड्डे खोदकर परेशान कर रहे हैं पाइप लाइन व नलों को तोड़ कर साथ ही पीने के पानी से इस भीषण गर्मी में आमजन को जो परेशानी हो रही है उससे नगरपालिका व जिला प्रशासन आमजन को होने वाली परेशानियों का अनदेखा कर रहे है 
          कल सीवरेज पाइप लाइन का काम जुमेराती रेवागंज वार्ड नं 26 में सनाउल्लाह टेंट हाउस से कोरी मौहल्ला रोड पर चलाया गया मजदूरो से रोड न खुदवाकर जेसीबी मशीन के पंजे का इस्तेमाल किया गया जिससे नल कनेक्शन कि पाइप लाइन टूटने से पूरे क्षेत्र में सड़क पर पानी पानी हो गया और निवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं आज सुबह नित्य क्रिया को लेकर आमजन परेशान हो रहे हैं 
          नगरपालिका परिषद और जिला प्रशासन सीवरेज पाइप लाइन कंपनी के ठेकेदार को सख्त हिदायत दे कि इस तरह से काम करके आमजन को परेशान न किया जाए यह जानकारी हमें
महेश कुमार वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ नगरपालिका कर्मचारी मजदूर संघ नर्मदापुरम मध्य प्रदेश द्वारा दी गई

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810