हमारे शब्द, हमारा व्यवहार हमारे काम को और अधिक आसान बना देते: आयुक्त श्री तिवारी
हमारे शब्द, हमारा व्यवहार हमारे काम को और अधिक आसान बना देते: आयुक्त श्री तिवारी
एसपीटी न्यूज़
हमारे शब्द, हमारा व्यवहार हमारे काम को और अधिक आसान बना देते: आयुक्त श्री तिवारी
शासकीय सेवा में सफलता का मूल मंत्र समय की पाबंदी
बैतूल हमारा व्यवहार और संयमित भाषा ही हमारी काम को और अधिक सरल और सहज बना देते है। शासकीय सेवक के रूप में हमें लोगों के काम तो हमें करना ही है परंतु हमारा व्यवहार हमारे व्यक्तित्व को और अधिक प्रभावशाली बना देता है। यह बात आयुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने बैतूल प्रवास के दौरान गुरुवार को कलेक्टोरेट सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों का परिचय कराते हुए विभाग योजना के क्रियान्वयन की प्रगति से उन्हें अवगत कराया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर (विकास) श्री अक्षत जैन, उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, प्रभारी एडीएम श्री मकसूद अहमद सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में संभागायुक्त श्री तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग, एमपीईबी, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन सहित अन्य विभागों के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आयुक्त को विभागवार प्रगति कार्यों की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में हमें दूसरों के साथ वो व्यवहार अपनाना चाहिए जो हमें स्वयं के लिए अच्छा लगता है।
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिए दिशा-निर्देश
आयुक्त श्री तिवारी ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अज्ञानता के अभाव में बच्चियों को खतरे में न डाले। सर्वाइकल कैंसर बीमारी को रोकने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाए।
एक पेड़ मां के नाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्अक्षत जैन ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में 25 हजार एवं राज्य स्तरीय पौधारोपण अभियान के अंतर्गत 21 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। राज्य स्तरीय पौधरोपण हेतु वन विभाग द्वारा इस वर्ष जिले की 2800 हेक्टेयर वन भूमि पर 14 लाख 37 हजार 625 पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 25 हजार पौधे, नगरीय निकाय द्वारा 9 हजार 920 पौधे, रेशम विभाग द्वारा 605000 पौधे एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा 24 हजार 500 पौधे इस तरह 2102045 पौधे रोपित किये जा रहे हैं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा 10 हजार 50 पौधे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 7 हजार 750 पौधे, उद्यानिकी विभाग द्वारा 2 हजार पौधे, शिक्षा विभाग द्वारा 2 हजार पौधे, कृषि विभाग द्वारा 1500 पौधे, नगरीय निकायों द्वारा 1200 पौधे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500 पौधे इस तरह 25 हजार पौधे रोपित करने की कार्य योजना बनाई गई थी। अंकुर पोर्टल के अनुसार 17 जुलाई 2024 की स्थिति में 57 हजार 959 पौधे रोपित किये जा चुके हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?