नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में किया सार्वजनिक कूपका जीर्णोद्धार
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर में किया सार्वजनिक कूपका जीर्णोद्धार
नर्मदापुरम (05-06-2024) 05 जून से 15 जून तक जल श्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवीकरण हेतु नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत आज दिनांक 05 जून 2024 को ग्राम रायपुर में माली मोहल्ला में सार्वजनिक कूप का जीर्णोद्धार] गहरीकरण कार्य का शुभारंभ जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार की उपस्थिति में किया गया। ज्ञातव्य हो कि नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जनपद पंचायत नर्मदापुरम की 49 ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूर्व से निर्मित जल संग्रहण संरचनायें जैसे नदी] तालाबों] कुआं] बावड़ी इत्यादि अनुपयोगी हो चुके जल श्रोतों को अविरल बनाये जाने के लिये इन संरचनाओं का पुनरोद्धार/जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण किया जाकर इन्हें उपयोगी बनाया जाना है। इसी क्रम में आज रायपुर ग्राम पंचायत में सीईओ हेमंत सूत्रकार] सहायक यंत्री मनरेगा राके’k शर्मा]उपयंत्री एस के गौर एपीओ प्रीती चावरे] ब्लाक समन्वयक एसबीएम रामकुमार गौर] ब्लाक समन्वयक सो’kल आडिट नीलू राय] सरपंच शषांक मिश्रा] सचिव लालता मलैया] ग्राम रोजगार सहायक सुनील जायसवाल] पंचायत के कर्मचारी रामा कहार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?