मामला.शा.कन्याउमावि शोभापुर का लाखों की हेरा फेरी,मनगणित बिलो के माध्यम से फर्जीवाडा (का भाग दो )

जून 15, 2024 - 17:51
 0  116
मामला.शा.कन्याउमावि शोभापुर का लाखों की हेरा फेरी,मनगणित बिलो के माध्यम से  फर्जीवाडा (का भाग दो )

एसपीटीन्यूज संतराम निषरेले प्रधान संपादक
 
  मामला.शा.कन्याउमावि शोभापुर का लाखों की हेरा फेरी,मनगणित बिलो के माध्यम से का भाग दो
नर्मदापुरम 15 जून 2024
फर्ज और फर्जी में एक छोटी सी मात्रा का अंतर है । लेकिन अर्थ में इतना अंतर होता है कि दुनिया बदल जाती है । फर्ज अदा करते करते भी और फर्जी करते करते भी । ऐसे मामले की पर्ते दिनो दिन खुलते  जा रही है  मेरे द्वारा सूचना का अधिकार अंतर्गत ‘’शाकन्या उमावि ‘शोभापुर से कुछ जानकारी चाही गई थी जो विभाग ने उपलब्ध भी करवा दी लेकिन हर पेज अपना एक राज बता रहा है । ऐसा लग रहा है कि शायदस्कूल प्रबंधन के लिये कोई नियम है ही नही । वर्तमान प्राचार्य कैलाशपुरोहित के माध्यम से प्राप्त जानकारी के प्रत्येक पेज में भ्रष्टाचार की बू आ रही है और श्री पुरोहित आखिर मास्टर ट्रेनर जो है
बिल की जगह सादे कागज पर किया भुगतान-
अंधेर नगरी में चौपटराजा यह कहावत आप ने सुनी होगी मगर मेने सुनी भी है और देखी भी है अर्थात शा.कन्याउमावि ’शोभापुर में यह कहावत सिद्व हो रही है क्यो कि यहा नियमों का पालन नही होता है न इस ओर वरिष्ट अधिकारी घ्यान देते है । इस लिये यहा ‘शालाविकास समिति की धन राशि का जमकर दुर्पयोग हो रहा है और आला अधिकारी या तो मौन होकर बैठे है या कमीशनखा कर 
साधे कागज पर भुगतन करते समय एक रू की रसीद टिकिट तक नही  लगाई गई है न ही वाउचर पर भुगतान प्राप्त कर्ता के हस्ताक्षर लिये गये है यह बात दिनाक 29.11.2021 व्ही के नम्बर 390 रा’िा 2500@- दो हजार पाच सौ के संबंध में लेख है क्योंकि यहाॅ भुगतान संबंधित प्रक्रिया न करना मतलव नियमों को ताख में रखना है । अब देखते है कि जाॅच अधिकारी इन बिन्दुओं कि किस नजरिये से देखते है । यह सब आडिट और जाॅच में खुलाशा होगा ।
फोटो सादे कागज के बिल की
प्राचार्य ने शा.राशि के कई चेक अपने नाम काटे ???
जी हा जब पद और अधिकार मिल जाते है तो नियम गायव हो जाते है ऐसा हम नही कह रहेे शा.कन्या उमावि शोभापुर के प्राचार्य के द्वारा ’शा राशि का भुगतान स्वंय के नाम से काटे गये चेक से किया जा रहा है जो एक भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है  साथ ही निमयों विरूद्व भी है इनके द्वारा दिनाॅक 24.11.2021 स्वंय के नाम चैक क्र 693577 राशि 7905 रू दूसरा चैक दिनाॅक 1701.2022 स्वंय के नामे राशि 23120@- तेईस हजार एक सौ बीस रू मात्र ’शेषजानकारी अगले अंक में पढिये  


इनका कहना
चेक काटते तो है नियम हमे नही पता मै तो प्रभारी प्राचार्य हॅू कैलाश पुरोहित प्राचार्य शा.कन्या उमावि ’शोभापुर जिला नर्मदापुरम

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810