शिक्षण प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रथम सीढ़ी है: मोना चटर्जी
एसपीटीन्यूज़ नर्मदापुरम,
सीबीएसई ने स्प्रिंगडेल्स स्कूल में आयोजित किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम
शिक्षण प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रथम सीढ़ी है: मोना चटर्जी
नर्मदपुरम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए सीबीएसई द्वारा स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस "जेंडर सेंसिविटी" विषय पर तथा द्वितीय दिवस "लर्निंग आउटकम एंड पेडागॉजी" विषय पर सत्र आयोजित किए गए।
प्रथम दिवस ट्रेनर श्रीमती प्रीति खन्ना (प्रिंसिपल, विनयम पब्लिक स्कूल, भोपाल) तथा श्रीमती अनु श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, संकल्प पब्लिक स्कूल, भोपाल) ने ट्रेनिंग में बताया कि जेंडर सेंसेविविटी सभी विद्यार्थियों के साथ समान व्यवहार सिखाती है। द्वितीय दिवस में ट्रेनर श्रीमती वर्षा त्रिपाठी (प्रिंसिपल, सनफ्लावर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल) व श्रीमती रिचा माहेश्वरी (सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल) ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सीखने के जो लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं उन्हें ध्यान में रखकर शिक्षक अपने रेगुलर पेडागॉजी को प्रभावकारी बना सकते हैं। तथा कक्षा में अनेक करिकुलर एक्टिविटीज कर सकते हैं। इस तरह से लर्निंग आउटकम आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। ट्रेनर द्वारा गतिविधि के माध्यम से समझाया गया। सभी गतिविधियों में शिक्षक प्रतिभागियों ने उत्साहित होकर भाग लिया। ट्रेनिंग के अंत में आभार प्रदर्शन वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया द्वारा किया गया। ट्रेनर्स को प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। ट्रेनिंग सत्र के दौरान स्कूल शिक्षक के अलावा अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती महिंदर कौर द्वारा किया गया। संपूर्ण ट्रेनिंग क्रियात्मक और ज्ञानवर्धक रही।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?