रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन

अगस्त 24, 2024 - 22:40
अगस्त 24, 2024 - 22:53
 0  88
रामगिरी महाराज द्वारा पैगंबर साहब पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर  मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन

 (एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक )रामगिरी महाराज द्वारा पैगमबर मोहम्मद पर अभद्र अपमानजनक टिपण्णी करने वाले पर कड़ी कार्यवाही के ज्ञापन सौपा मुस्लिम समुदाय इटारसी जिला नर्मदापुरम के समक्ष एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दा प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए  नासिक महाराष्ट्र के धार्मिक नेता रामगिरी महाराज द्वारा इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ अत्यंत अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणी की गयी हैं, यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिससे इस्लाम धर्म के अनुयायिओं की धार्मिक भावनाओ को गहरा आघात पहुंचा है।
 लगातार सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व एक दूसरे के धर्म गुरुओ पर अभद्र टिप्पणियां करते पाए जाते है, हम आपसे मांग करते है, एक ऐसा कानून बनाया जाये जिसमे अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी मज़हब सम्प्रदाय के गुरुओ पर अभद्र टिपण्णी करता है तो मामले को शीग्र संज्ञान में लेकर आरोपी पर विशेष रूप से तुरंत दण्डनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए जिससे दूसरे असामाजिक तत्व ऐसा फिर कभी भविष्य में न कर सकें ऐसा कानून शीघ्र अति शीघ्र आपको बनाना चाहिए जिससे दंगे वलबा जैसे मामलो में राहत मिल सकें व अमन शांति भाईचारा गंगा जमुनी तहज़ीब कायम रहे।

व्रामगिरी मिरिसज महाराज जिसने ऐसा कृत्य किया जो की अत्यंत अपमानजनक है, मुस्लिम समुदाय सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है, परन्तु पैगमबर का अपमान नहीं सह सकता अतः आपसे निवेदन है, की पुलिस प्रसाशन को आदेश देकर गिरिराज को तुरंत गिरफ्तार करवाया जाये

हम आशा करते है, की आप इस विषय पर त्वरित और उचित कार्यवाही करेंगे।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810