हाथी–घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की" के साथ मननमोहक तरीक़े से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
"हाथी–घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की"
द चैम्प्स फन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
राधा कृष्ण के रूप में सजकर आए बच्चे
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम 24 August 2024 ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला को गोकुल रूप में सजाया गया था। सभी बच्चे राधा कृष्ण के परिधान में बहुत सुंदर लग रहे थे। कार्यक्रम के आरंभ राधा कृष्ण के जय, हाथी घोड़ा पालकी, नंद के आनंद भयो आदि के घोष से हुआ। तत्पश्चात नर्सरी के नन्हे–मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। एलकेजी व यूकेजी के छात्र छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, गीत, कविता की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। शाला की ओर से बच्चों को कृष्ण मुकुट प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी, शाला डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, उपप्राचार्य सुश्री स्नेहा शर्मा व शाला एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ.आशीष चटर्जी ने बच्चों को कृष्णजन्म की कहानी सुनाई। उन्होंने बच्चों को बताया कि बाल गोपाल को माखन मिश्री में अति प्रिय थे साथ ही उनकी बचपन की नटखट लीलाओं का वर्णन किया। डायरेक्टर श्रीमति जूही चटर्जी ने राधा कृष्ण के रूप में आए बच्चों को सुंदर परिधान पहन कर आने पर इनका उत्साहवर्धन किया। उपप्राचार्य सुश्री स्नेहा शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं वह उसके पीछे का उद्देश्य क्या है। मंच संचालन सुश्री अंजलि सक्सेना ने किया। आभार एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शिल्पा गौर व सुश्री मनीषा राजोरिया थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?