माँ चाहे कितनी भी अनपढ़ क्यों न हो संसार का जो ज्ञान माँ से प्राप्तहोता है बड़े बड़े ज्ञानी नही दे सकते-आचार्य श्री सोमेश परसाई

नवंबर 13, 2024 - 19:31
 0  100
माँ चाहे कितनी भी अनपढ़ क्यों न हो संसार का जो ज्ञान माँ से प्राप्तहोता है बड़े बड़े ज्ञानी नही दे सकते-आचार्य श्री सोमेश परसाई

(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले संपादक) 

*माँ चाहे कितनी भी अनपढ़ क्यों न हो संसार का जो ज्ञान माँ से प्राप्त होता है बड़े बड़े ज्ञानी नही दे सकते-आचार्य श्री सोमेश परसाई जी*

*धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा ...

नर्मदापुरम 13 नवम्बर 2024 श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वाधान में एवं पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सोमेश परसाई जी के पावन सान्निध्य में आयोजित श्री सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में आज सप्तम दिवस के अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने कहा कि वृद्धाश्रम हमारे देश की परंपरा नही है वृद्धाश्रम का भारत जैसे देश मे होना विडंबना है ।माता पिता को धरोहर है इनके अनुभव का लाभ लेने की आवश्यकता है ।भगवान राम तो स्वयं भगवान थे किंतु प्रातः काल उठ कर माता पिता गुरु की वंदना किया करते थे ।पिता के एक वचन को पूर्ण करने के लिए राज पाठ वैभव त्याग कर वनवास को चले गए थे ।आचार्य श्री ने कहा कि एक बच्चे की प्रथम गुरु तो उसकी माता होती है माँ बच्चे का पिता से परिवार से और संसार से परिचय कराती है ।माँ भले ही अनपढ़ हो संसार का जो ज्ञान माँ से प्राप्त होता है वो बड़े बड़े ज्ञानी भी नही दे सकते ।

इसके पश्चात भूतभावन भगवान पार्थिवेश्वर का रुद्राभिषेक किया गया ।भगवान को दूध दही आदि नाना प्रकार के दृव्यों से स्नान कराया गया ।भगवान का सुंदर श्रृंगार हुआ तत्पश्चात भस्म आरती एवं महाआरती सम्पन्न हुई ।

*कार्यक्रम के विश्राम के पूर्व आचार्य श्री ने दक्षिणा में सभी शिव भक्तों को कुछ संकल्प दिलाये*
1 नर्मदापुरम को नशा मुक्त बनाएंगे 
2 माँ नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखेंगे 
3 माताओं के स्त्रियों का कन्याओं का सम्मान करेंगे 
4 जो भी मांसाहारी हैं वे मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी बनेंगे 
5 गौसेवा और गौ रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे 

इसके पश्चात भगवान की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकली सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया एवं पुष्पवृष्टि की ।श्रद्धालुओं ने अपने घर के सामने दीपक जला कर शोभायात्रा का स्वागत किया ।
*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सवा करोड़ शिवलिंग यात्रा का किया स्वागत*
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नर्मदापुरम,( मध्य भारत) के पदाधिकारी द्वारा जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव एवं मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आचार्य प सोमेश परसाई जी के द्वारा निकली गई सवा करोड़ शिवलिंग विसर्जन यात्रा का स्वागत किया जिसमें यात्रियों को जलपान कराया गया जिसमें उपस्थित सभी कायस्थों महिला पुरुष ने बढ़चढकर सेवा में हिस्सा लिया जिसकी सभी ने तारीफ की।

नगर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गुरुदेव एवं शिव भक्तों का स्वागत सत्कार किया जिसमें से प्रमुख रूप से जैन समाज,मुकेश श्रीवास्तव मित्र मंडल,सिंधी समाज ,यादव समाज,श्याम भोजनालय मित्रमंडल ,सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह मित्रमंडल,सैनी समाज,बोहरा मुस्लिम समाज आदि सम्मिलित हुए ।तथा रविकांत दुबे,रूपेश सोनी,शिवांक रावत,अंशुल अग्रवाल द्वारा सराफा चौक से सेठानी घाट तक दीपमालिका से दुकानों घरों को रोशन किया गया ।
तत्पश्चात भगवती माँ नर्मदा की दिव्य महाआरती हुई ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810