250 विद्यार्थी सम्मिलित हुए *"भारत को जानो"* सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम
भारत विकास परिषद जिला इकाई नर्मदापुरम के तत्वाधान में नर्मदापुरम के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में *"भारत को जानो"* सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी । जिसमें लगभग 250 विद्यार्थी सम्मिलित हुए । इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित विद्यार्थी को प्रांत स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित कराया गया। प्रांतस्तरीय परीक्षा में सेमरिटंस स्कूल के छात्र कृष साहू ने प्रथम एवं शा0कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्रा कु. दिशा राजपूत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त अन्य संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को इस उपलब्धि पर भारत विकास परिषद के संरक्षक डॉ0 अतुल सेठा,अध्यक्ष श्डी.एस.दांगी सचिव श्रीमती वंदना शर्मा के मार्ग दर्शन में परिषद के सभी सम्माननीय पदाधिकारी सर्व श्रीमती दुर्गा भदौरिया,श्रीमती ममता शर्मा,श्रीमती अनुजा मिश्रा,श्रीमती ज्योति राजपूत,श्हरिसिंह चौहान श्चंद्रशेखर शर्मा, CA.पवन श्अमन दुबे श्रीमती शीला मिश्रा चौधरी भरत राजपूत द्वारा जिला एवं प्रांत स्तर पर चयनित छात्र छात्राओ को उनकी संस्था में पहुंच कर प्रमाण पत्र, शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया । संस्थाओं के सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में इस प्रकार आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गए । सभी संस्थाओं के प्राचार्य द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया ।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?