स्प्रिंगडेल्स स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जून 13, 2024 - 18:10
 0  270
स्प्रिंगडेल्स स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

एसपीटी न्यूज़नर्मदापुरम


स्प्रिंगडेल्स स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
शिक्षकों की क्षमता, जागरूकता और शिक्षण गुणवत्ता सुधार हेतु एक व्यापक दृष्टिकोण प्रदान के उद्देश्य से 360⁰ ( तीनसौसाठ डिग्री) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। 12 और 13 जून दो दिवसीय 360⁰ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमे उपस्थित शिक्षकों ने शिक्षण कार्य के प्रति निष्ठा, समर्पण, दृष्टिकोण के प्रति सम्मान, व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व क्षमता का विकास, बहुआयामी प्रतिभा का विकास, क्रियात्मक गतिविधि द्वारा शिक्षण कौशल, समृद्ध बहुआयामी परिप्रेक्ष्य, आलोचनात्मक विचार, सही मूल्यांकन व अवलोकन करना शामिल रहा।
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ। ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुख्य अतिथि  के रूप में श्रीमती जूही चटर्जी डायरेक्टर व श्रीमती मोना चटर्जी प्राचार्य उपस्थित रहे।

 

ट्रेनिंग तीन भागों में आयोजित की गई। 
प्री प्राइमरी ट्रेनिंग बिंदु  रहे - असेंबली टाइम, स्टोरी टाइम, टीचिंग विथ ब्लैकबोर्ड ,एक्टिविटी टाइम, नोट्स गिविंग एंड क्लास इनविजीलेशन।
प्राइमरी के टॉपिक रहे-  एंटरिंग  क्लासरूम और सेटलिंग  द स्टूडेंट्स , स्टार्टिंग ए न्यू  चैप्टर इन -  इंग्लिश,मैथ्स, हिंदी ग्रामर, गिविंग नोट्स ऑन ब्लैकबोर्ड, होमवर्क प्लैनिंग एंड चेकिंग (डे वाइज सब्जेक्ट एलोकेशन), चेकिंग डाइट चार्ट एंड मेंटेंनिंग डिसिप्लिन ड्यूरिंग रिसेस, वे ऑफ़ अप्रिशिएशन फॉर डिफरेंट एक्टिविटीज।


मिडिल, हाई और  हायर सेकेंडरी के टॉपिक रहे -  ट्रेनिंग स्टूडेंट टू मेक बुलेट प्वाइंट, ट्रेनिंग स्टूडेंट्स टू मेक सेल्फ नोट्स, ट्रेनिंग स्टूडेंट्स टू मेक क्वेश्चन आंसर फ्रॉम बिटवीन द टेक्स्ट, ट्रेनिंग स्टूडेंट्स टू रिप्रेजेंट देयर आंसर्स इन बेटर वे, एक्टिविटी बेस्ड टीचिंग इन ऑल सब्जेक्ट्स, वैल्यू बेस्ड टीचिंग /इंक्लूजन का वैल्यूज ड्यूरिंग लेक्चरर्स, ट्रैफिक एंड डिसीप्लिन मेंटेनेंस। 
दूसरे दिवस मुख्य अतिथि डॉ.आशीष चटर्जी द्वारा ट्रेनिंग की समाप्ति पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए  रामायण प्रसंग का उदाहरण देकर चरित्र निर्माण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षक को कम से कम 5 मिनट बच्चों के साथ मूल्य शिक्षा पर बात करनी चाहिए।
शिविर जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी ,स्कूल वाइस प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया  के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। संचालन श्रीमती अरुणा सराठे व सुश्री रचना तिवारी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810