पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

जून 15, 2024 - 02:28
 0  69
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

 एसपीटी न्यूज़ नर्मदपुरम सन्तराम निशरेले  

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

नर्मदापुरम/14,जून,2024/  शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम में संचालित 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया 13 जनू से प्रारंभ हो चुकी है। प्रथम वर्ष में 04 इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यकम (कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग) जिसकी आवेदन करने की अर्हता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण है। इसी प्रकार 01 नॉन- इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट के आवेदन करने की अर्हता कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण (किसी भी विषय में) है। एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन काउसंलिग समय सारिणी के प्रथम चरण की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 जून से प्रारंभ हो चुकी है, जो 17 जुलाई तक है। जिसे आवेदनकर्ता https://dte.mponline.gov.in पर सीधे एम.पी. ऑनलाइन के नजदीकी कियोस्क में जाकर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी लेकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते है। काउंसलिंग से संबंधित अन्य जानकारी हेतु संस्था के हेल्पडेस्क से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नर्मदापुरम मे पहुंच कर सारी प्रक्रिया बिना किसी सर्विस चार्ज के (पोर्टल शुल्क के अलावा कोई अन्य शुल्क नही लिया जायेगा) इस संबंध में कोई भी समस्या आने पर निम्न अधिकारी / कर्मचारी से संपर्क कर सकेंगे।  डॉ. पी.सी.नरवरे, प्राचार्य,  मोबाईल नं. 9669665369,  श्री आर.आर. चन्द्राकर विभागाध्यक्ष मोबाईल नं. 7999982337, श्री देवेश तिवारी, वरिष्ठ व्याख्याता मोबाईल नं. 9827581899, श्री अजय चण्डाले, अतिथि व्याख्याता  मोबाईल नं. 8871138780 है।

      राज्य शासन के समस्त छात्रवृत्ति योजनाये जैसे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेधावी छात्रवृत्ति, फीयेवर (T.F.W. Scheme) इत्यादि योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को दिया जाता है। शैक्षणिक शुल्क केवल 7500/- रूपये है । छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक शुल्क की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा कर दी जाती है ।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810