भाई बहन से मारपीट करने वाले सांसद प्रतिनिधि पर पुलिस ने मामला किया दर्ज, लड़की के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट, भाई

अप्रैल 21, 2025 - 13:05
 0  487
भाई बहन से मारपीट करने वाले सांसद प्रतिनिधि पर पुलिस ने मामला किया दर्ज, लड़की के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट, भाई

(एसपीटी न्यूज़ संतराम निश रेले प्रधान  संपादक)

भाई बहन से मारपीट करने वाले सांसद प्रतिनिधि पर पुलिस ने मामला किया दर्ज

 एसपीटी न्यूज़-बीना में बीजेपी सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग भाई-बहन को पीटाः लाठी-रॉड से हमला;

लड़की के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट, भाई के सिर में 5 टांके बीना में सागर की बीजेपी सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर और उसके समर्थकों ने दो नाबालिग भाई-बहन से जमकर मारपीट की। पीड़ित भाई-बहन को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।
बच्ची के चाचा का कहना है कि आरोपियों ने भतीजी के पेट और प्राइवेट पार्ट में भी चोट पहुंचाई है। नाक से खून निकल रहा है। डॉक्टर ने सोनोग्राफी के लिए कहा है। वहीं उसके चचेरे भाई के सिर में पांच टांके आए हैं।
घटना बीना के ग्राम नौगांव की है। जहाँ 17 वर्षीय पीड़ित किशोर शनिवार रात 9 बजे किसी काम से दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर और संतोष ठाकुर ने डंडे और रॉड से उस पर हमला कर दिया। 16 वर्षीय बहन अपने भाई को बचाने पहुंची, तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उस पर भी हमला किया। संतोष के भतीजे किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर दोनों नाबालिगों को बेहोश होने तक पीटा। पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य आरोपियों पर मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810