थाने से चंद क़दम दूर ऑनलाइन संचालक पर जानलेवा हमला

ब्रेकिंग न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निश रेले
नर्मदापुरम में इन दिनों में घटना रूखने का नाम नहीं ले रही है हाल में ही हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है और आज देहात थाने के पास RTO कार्यालय के नज़दीक काम करने वाले से अंकित सैनी पर कुछ युवकों ने हथियारों से हमला किया जिससे उसके सिर में चोट आयी है और उस युवक की दुक़ान में जाकर हमला करने वालों नें उसके laptop को भी तोड़ दिया है बड़े शर्म की बात है कि अब अपराधियों के हौसले आसमान छूने लगे हैं जब थाने के सामने व्यक्ति सुरक्षित नहीं है तो फिर दूर कैसे उम्मीद की जा सकती है यह चिंता उस पीड़ित की ही नहीं है यह आम जनता की है ये उन लोगों की चिंता है जो प्रतिदिन घर चलाने के लिए काम के लिए घर से बाहर रहते हैं यह चिंता उन लोगों की है जो शराबियों के बीच से गुज़रकर अपने घर को आते जाते हैं इस शांत शहर को किसकी नज़र लग गई है जिसके कारण शांति और सुख चैन ख़त्म होते जा रहा है क्या इसके पीछे अधिकारियों ध्यान सिर्फ़ जेब भरने में लगा हुआ है जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और रोज़ नए नए अपराधी जन्म ले रहे हैं
घटना का वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिए
https://youtu.be/ETTC22aU90M?si=lHgM8Ya8sXbZVLsF
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






