छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

अप्रैल 24, 2025 - 19:01
 0  453
छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

 भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा 
मां से झगड़ा करने को मना किया तो छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या                                     एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम ज़िले की तहसील पिपरिया अंतर्गत  पुरानी बस्ती में बीती रात रिश्तो को शर्मसार करती एक घटना घटित हुई जिसमें अपनी मां से झगड़ा करने से मना करना बड़े भाई को भारी पड़ गया । छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में चाकू घोंपकर कर उसकी हत्या कर दी। बीती रात करीब  11:30 बजे पुरानी बस्ती में आरोपी छोटा भाई महेश केवट अपनी मां से झगड़ा करते हुए गालियां दे रहा था इस दौरान उसके बड़े भाई देवकीनंदन केवट ने उसे समझाते हुए कहा कि भाई तू मां को गाली क्यों दे रहा है इसी बात को लेकर महेश ने अपने बड़े भाई देवकीनंदन के ऊपर हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू से बार कर घायल कर दिया जिससे वह घायल हो गया उसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने देवकीनंदन को मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी लगते ही मंगलवार थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर पहुंचा और जांच प्रारंभ कर दी। गुरुवार सुबह जिले से आईएफएसएल के अधिकारी ऋषिकेश यादव ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। भाई शासकीय सिविल अस्पताल में मृतक का पीएम करा कर शब परिजनों को सौंप दिया गया। और आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।                    

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810