ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अप्रैल 25, 2025 - 14:44
 0  113
ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ट्राइडेंट ग्रुप की सौगात -निःशुल्क
स्वास्थ्य शिविर

एसपीटी न्यूज़ बुदनी (संतराम निशरेले प्रधान संपादक)जिला सीहोर के अंतर्गत ट्राइडेंट ग्रुप की CSR इकाई के अंतर्गत "हेल्थ ऑन व्हील" मोबाइल एम्बुलेंस द्वारा परियोजना की शुरूआत मधुबन अस्पताल (ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन) की इकाई के सहयोग से किया जा रहा है। इस पहल के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्थान: पीलिकरार 
तिथि: 26 अप्रैल 2025
समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं:
1.अनुभवी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवम परामर्श 
2.बी.पी., शुगर और एच.बी.(हीमोग्लोबिन) की जांच
3. दवाईयों का वितरण
4. गंभीर मामलों के लिए रेफर एवं मोबाइल एम्बुलेंस की सुविधा।

खुद भी आएं और अपनों को भी साथ लाएं।
एक स्वस्थ गांव की दिशा में यह कदम मिलकर बढ़ाएं।
सौजन्य से:
ट्राइडेंट ग्रुप
(ट्राइडेंट ह्यूमैनिटी फाउंडेशन)

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810