राज्य शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह का किया भव्य स्वागत

एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले
*सम्मान कार्यक्रम संपन्न*
*राज्य शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह का किया भव्य*स्वागत
*नयी शिक्षा नीति के अध्ययन और शिक्षा में गुणवत्ता सुधार का आग्रह किया सांसद ने
आपने जो सोचा है उससे भी बेहतर करेगी सरकार : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
नर्मदापुरम NMV कॉलेज सभा ग्रह में रविवार को राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के द्वारा नवनिर्वाचित होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित किया। आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि विधायक सीताशरण शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा राज्य शिक्षक संघ के संरक्षक जो शिक्षकों के लिए संघर्ष करते हुए पांच बार जेल गए। जिन्होंने संगठन की नींव रखी ऐसे होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी का संगठन के पदाधिकारीयों ने 50 किलो की पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद महोदय को संगठन के पदाधिकारी ने पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अत्यधिक रूप में उपस्थित होशंगाबाद विधायक सीताशरण शर्मा सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा सोहागपुर विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, राज्य शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। कांग्रेस ने हमेशा शिक्षकों की उपेक्षा की है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने आपका वेतन कहां से कहां पहुंचा यह आपसे बेहतर कौन जान सकता है। आपने जो सोचा है उससे भी बेहतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी करेंगे। वैसे भी शिक्षा मंत्री हमारे ही क्षेत्र से आदरणीय राव उदयप्रताप सिंह जी है। तो और भी अधिक संभावनाएं बन जाती हैं। बस आपसे अपेक्षा यही है कि आप नयी शिक्षा नीति का अध्ययन करें और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें। कार्यक्रम में करतार राजपूत,हरगोविंद दुवे हरदा,रघुवेंद्र सहगूरा रीवा, रेवक सिंह बाड़ी,सुमेर सिंह ठाकुर,सालिगलाम चौधरी बुरहानपुर,आदि उपस्थित हुए, सभी का आभार राज्य शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राज्य शिक्षक संघ के निशांत पाठक,हरगोविंद गौर, गजेन्द्र बछले,सुदीप जैवार,कैलाश पुरोहित चंद्रकांत पालीवाल,केसरी सिंह,विनयमोहन शर्मा,सुनील साहू, कृष्ण कुमार दुवे,राकेश रघुवंशी,कुंदन यादव,अनिल गालर,दीप सिंह रघुवंशी,धीरेंद्र पटेल,अर्जुन रघुवंशी,कैलाश रघुवंशी,जितेंद्र बैरागी ,संतोष मीना,हेमराज तिवारी ,कुंवर सिंह वडेवा,भूपेंद्र शिवदुवेदी,अनिल तोमर,विजय सिंह राजपूत,प्रदीप गौर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा मौर्य,मोनिका जोसी,माया मालवीय,सविता दुवे,किरण मलैया,अर्चना चौरे आदि हजारों लोग उपस्तित रहे।विकासखण्डो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






