9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन में प्रत्येक जनपद पंचायत की महिला सरपंच लेगी भाग
एसपीटी न्यूज़ बैतूल
9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन में प्रत्येक जनपद पंचायत की महिला सरपंच लेगी भाग
9 से 15 अगस्त तक मनाए जाएंगे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
बैतूल, 8 अगस्त 2024
मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्प्रहलाद पटेल एवं अपर मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तरीय साप्ताहिक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेश स्तरीय देश भक्ति एवं शौर्य के प्रतीक हर घर तिरंगा अभियान एवं पर्यावरण पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनपद पंचायतों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को आयोजित रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत से 05-05 महिला सरपंच इस प्रकार जिले से कुल 50 महिला सरपंच भाग लेंगी।
हर घर तिरंगा अभियान, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम एवं श्रावण मास में रक्षाबंधन का पर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं महिला स्व-सहायता समूह की बहनों के साथ उत्साह पूर्वक मनाये जाने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आयोजित कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर हर घर तिरंगा अभियान पर केंद्रित कर मनाए जाने एवं कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किए जाने के निर्देश दिए गए। सभी कार्यक्रमों की फोटो एवं विडियो निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड किये जाने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?