*समेरिटंस जेडी कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान*
एसपीटी न्यूज नर्मदापुरम। 13 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल के जूनियर डिविजन के एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कैंप में अपनी बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्था का नाम भी ऊंचा किया। कमान अधिकारी कर्नल एसपी सिंह के नेतृत्व में सूबेदार राकेश कुमार के मार्गदर्शन में कैडेट्स अर्णव तिवारी, कुश रघुवंशी ने रांची (झारखंड ) में आयोजित राष्ट्रीय ट्रेकिंग कैंप मे बेहतर प्रदर्शन किया। उनके लौटने पर सेकेंड आफिसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष हमारे लिए उपलब्धिपूर्ण रहा। हर कैडेट्स केशव श्रीवास्तव, निहाल अहिरवार, वत्सल पांडे, देवांश दीवान, वेदज्ञ भूषण शर्मा, राज, अक्षांश तिवारी,नैतिक ठाकुर, अश्विन श्रोती, युवराज यादव,अर्णव तिवारी, कुश रघुवंशी आदि राष्ट्रीय स्तर के कैंप में शामिल हुए हैं ।उनकी इस उपलब्धि पर संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव, एनसीसी ऑफिसर स्नेहा उपाध्याय एवं स्कूल स्टाफ ने खुशी जताई।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





