स्प्रिंगडेल्स स्कूल के नन्हे–मुन्ने बच्चे निकले शैक्षणिक भ्रमण पर
स्प्रिंगडेल्स स्कूल के नन्हे–मुन्ने बच्चे निकले शैक्षणिक भ्रमण पर
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों के लिए बाबई राम जानकी मंदिर में एक रोचक एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण ने बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह की अनोखी चमक बिखेर दी। पिकनिक स्थल पर बच्चों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों, समूह गतिविधियों और रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे दिन बच्चों में उमंग, ऊर्जा और सीखने की ललक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। यह भ्रमण केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, आत्म-रक्षा की भावना तथा सामाजिक दायित्व व समझ विकसित करना भी था। इस शैक्षिक यात्रा के माध्यम से बच्चों को प्रकृति के निकट जाने और विद्यालय की चारदीवारी से बाहर की दुनिया को देखने-समझने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। खेल-खेल में सीखने की इस प्रक्रिया ने बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को नई दिशा प्रदान की। यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। यह न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ। ऐसे आयोजनों से बच्चों को वास्तविक जीवन के अनुभव प्राप्त होते हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करते हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?





