सड़क की समस्या को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन,

सड़क की समस्या को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन,
(संतराम निशरेले प्रधान संपादक )
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम। चक्कर रोड मालाखेड़ी से लेकर समेरिटंस स्कूल तक जर्जर हाल सड़क की सालों पुरानी समस्या को लेकर मंगलवार को विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने सड़क पर प्रदर्शन किया और बाद में एक ज्ञापन जनसुनवाई में दिया।
ज्ञात रहे कि चक्कर रोड से छोटी पहाड़िया जाने वाले इस रोड का करीब दो सौ मीटर का हिस्सा कई सालों से जर्जर है। बारिश के दौरान इस मार्ग की हालत और अधिक खराब हो जाती है। खराब सड़क के चलते प्रतिदिन हादसे हो रहे हैं। नपा को कई बार आवेदन देने के बाद भी नगर पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन बच्चे हादसों का शिकार हो रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन डलवा रहा मलबा
बच्चों और अभिभावकों की समस्या को देखते हुए हर साल समेरिटंस विद्यालय प्रबंधन मलबा डलवाकर मार्ग को ठीक करने का प्रयास करता है लेकिन भरी वाहनों की आवाजाही से वह ठीक नहीं पाता।
सालों से सिर्फ आश्वासन
इस समस्या के बारे में नपा के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मात्र आश्वासन ही दे रहे हैं। समस्या की ओर ध्यान दिलाने पर यही कहा जाता है कि रोड स्वीकृत हो गया हे, लेकिन कब बनेगा यह कोई नहीं बताता।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






