नर्मदापुरम में दादा गुरू और उनकी जमात का हुआ जोरदार स्वागत

मार्च 7, 2025 - 22:00
 0  235
नर्मदापुरम में दादा गुरू और उनकी जमात का हुआ जोरदार स्वागत

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधान संपादक ।  

नर्मदापुरम में दादा गुरू और उनकी जमात का हुआ जोरदार स्वागत

 गीत संगीत के साथ भजनों की होती रही प्रस्तुति

7 march 2025 नर्मदापुरम।

पूर्व वर्षों की तरह मां नर्मदा सहित सभी पवित्र नदियों का जीवन बचाने तथा प्रकृति, पर्यावरण और गौवंश के संरक्षण संवर्धन के लिए पिछले करीब पांच वर्षों से निराहार महाव्रत करने वाले अवधूत महायोगी श्री समर्थ सद्गुरू दादागुरु भैयाजी सरकार की निराहार निर्जला नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा का आगमन नर्मदापुरम में होने पर शहर के सभी प्रमुख् चौराहों पर तथा मार्ग में जेारदार स्वागत किया गया। शहर भ्रमण के बाद दादा कुटी दरबार में पहुंचने पर दादा गुरू तथा उनकी जमात के द्वारा भजन कीर्तन किया गया। भंडारे के बाद विश्राम रहा। श्री दादाकुटी दरबार में देर रात तक भजनों की प्रस्तुति और महाआरती हुई। धर्म संवाद आरती एवं प्रसादी वितरण व भंडारे के आयोजन में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

लगातार जारी है मां नर्मदा की परिक्रमा 

संत भैयाजी सरकार एक दिन में 25 से 30 किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे हैं। इंजीनियर हरिकृष्ण नायक ने बताया कि मां नर्मदा के लिए सर्वस्व लगाने वाले संत विगत करीब पांच वर्ष से अन्न आहार त्यागकर विज्ञान के लिए अकल्पनीय चुनौती बनकर मां नर्मदा परिक्रमा कर रहे समर्थ श्री दादागुरु की परिक्रमा यात्रा तालनगरी होते हुए आंवलीघाट में रात्रि पड़ाव के लिए आगे बढ़ेगी । 

दादा की कुटिया में रहा आनंद मंगल

. बीटीआई रोड पर स्थित दादा की कुटिया में दादा गुरू व उनकी जमात के साथ आनंद उत्सव मनाया गया। संतजी के शिष्यों ने बताया कि पहले निराहार नर्मदा परिक्रमा की थी, उसके बाद निर्जल परिक्रमा की केवल हवा पर आश्रित रहकर मां परिक्रमा की हैं। दादा की कुटिया में पं तेजेश्वर प्रसाद मिश्र, समाजसेवी नरेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ श्रीमती स्मिता संजय रिछारिया इंजीनियर हरिकृष्ण नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, पीयूष मिश्रा, विवेक शर्मा सहित नर्मदा मिशन के कार्यकर्ता संतजी की परिक्रमा यात्रा के स्वागत में जुटे रहे।

 दरअसल दादा गुरु नर्मदा सहित सभी पवित्र नदियों के साथ साथ मिट्टी, पेड़, पहाड़ों या संपूर्ण प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के लिए सामाजिक जागरुकता का उद्देश्य लेकर इस मिशन में अनेक वर्षों से पूर्व से ही सतल लगे हुए हैं।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810