पुलिस की यातायात की पाठ शाला हुई संपन्न

दिसम्बर 12, 2024 - 20:43
 0  68
पुलिस की यातायात की पाठ शाला हुई संपन्न

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम सन्तराम निशरेले संपादक 

नर्मदापुरम यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा माखननगर स्थित सीएम राइज उत्कर्ष विद्यालय में यातायात नियमों की जानकारी दी गई और नियमों के पालन की समझाइश दी गई 
यातायात से उनि दिनेश मिश्रा और यातायात कर्मियों द्वारा सुरक्षित वाहन चलाने का तरीका, ध्यान रखने वाली बातें, गुड सेमेरिटंस योजना और दुर्घटना की स्थिति में विभिन्न कानूनी प्रावधान के संबंध में अवगत कराया गया 
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या और अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे 
छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810