ग्रामीण आदिवासी महिला पर जंगली सुअर का जान लेवा हमला
ग्रामीण आदिवासी महिला पर जंगली सुअर का जान लेवा हमला
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निशरेले प्रधान संपादक )नर्मदापुरम ज़िले की सोहागपुर तहसील अन्तर्गत ग्राम खापा की आदिवासी महिला को दोपहर लगभग दो बजे खेत में रखवाली करने के दौरान जंगली सुअर ने अपना शिकार बना लिया है जिससे महिला बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई मौजूद लोगों की सूझ-बूझ से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरी हरचंद लाया गया जहाँ पर उपचार के दौरान महिला को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम रेफ़र किया गया है और घटना 14 दिसंबर 2024 की है और घायल आदिवासी महिला का नाम सरस्वती बताया जा रहा है जो नर्मदापुरम ज़िले की सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा रहती है उनके पति बारे लाल ने बताया कि महिला खेत में रखवाली का काम करती है खेती से कुछ फ़ालतू मवेशी आ गए थे जो उन्हें भगाने के लिए जा रही थी उसी दौरान घात लगाए बैठा जंगली सुअर ने महिला पर हमला कर दिया
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?