जनजातीय कार्य विभाग की दो अधीक्षक हुए सेवानिवृत्ति, संभाग आयुक्त ने की प्रशंसा गाऐ खुशियों की गीत

दिसम्बर 2, 2024 - 20:14
 0  221
जनजातीय कार्य विभाग की दो अधीक्षक हुए सेवानिवृत्ति, संभाग आयुक्त ने की प्रशंसा गाऐ खुशियों की गीत

एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम संतराम निशरेले प्रधानसंपादक

जनजातीय कार्य विभाग की दो अधीक्षक हुए सेवानिवृत्ति

 आयोजित हुआ सम्मान समारोह होशंगाबाद नर्मदा पुरम जनजातीय का विभाग में 37 वर्ष सेवा कार्य के बाद श्रीमती अंजलि दुबे मिश्रा तथा ज्योति शुक्ला

30 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्ति हुए इस अवसर पर जनजातीय विभाग के संभागीय उपायुक्त जेपी यादव सहायक आयुक्त संजय द्विवेदी जिला अधीक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित हुए तथा दोनों अधीक्षकों शाल श्रीफल तथा सहभोज के उपरांत सम्मान किया गया इस अवसर पर संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने दोनों अधीक्षकों के कार्यकाल की प्रशंसा की तथा भविष्य में उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पर समय-समय पर उनके मार्गदर्शन का आग्रह भी किया इस अवसर पर सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर जेपीएन चतुर्वेदी, भागवत आचार्य पुष्कर परसाई ने भी उद्बोधन दिया पूर्व  सहायक आयुक्त चंद्रकांता सिंह 
ने भी उदबोधन दिया । छात्रावास अधीक्षक संघ के अध्यक्ष आर आर तुमराम, वसंत मीणा ,रतन गढवाल,सुब्रत शर्मा, मौली सेबेस्तियना, रक्षा श्रीवास्तव, अंजना चौबे ,कनकलता बडकुर ,सहदेव झरबडे,शालिगराम कीर, आदि सभी उपस्थित रहे तथा जिले की सभी अधीक्षकों ने दोनों अधीक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दोनों अधीक्षकों के परिवार के परिजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित गिरीश मिश्रा ने किया।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SPT News प्रधान संपादक संतराम निषेरेले जिला अध्यक्ष पत्रकार कल्यांण महासंध नर्मदापुरम 9407268810