पटवारी सुजीत नर्रे से परेशान महिला किसान,स्वयं को जिंदा सिद्ध करने के लिए काट रही दप्तरों के चक्कर, प्रशासन भी नहीं कर पा रहा मदद
(एसपीटी न्यूज़ संतराम निश रेले प्रधान संपादक)
पटवारी से परेशान बुजुर्ग महिला किसान, महिला को मृत घोषित करने से बंद हो गई किसान सम्मान निधि
स्वयं को जिंदा सिद्ध करने के लिए काट रही दप्तरों के चक्कर, प्रशासन भी नहीं कर पा रहा मदद
चालाकी से बंद कर दी सीएम हेल्प लाइन की शिकायत
नर्मदापुरम। कमिश्नर साहब आपके संभाग में ये क्या हो रहा है जिले की डोलरिया तहसील निवासी एक बुजुर्ग किसान महिला अपने अाप को जीवित सिद्ध करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है। सीएम हेल्प लाइन से भी उसे कोई फायदा नहीं हो सका। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चालाकी करके सीएम हेल्प लाइन भी हटवा दी गई है। मृत घोषित कर उसको मिलने वाली किसान सम्मान निधि भी बंद करवा दी गई है। पीडित महिला डोलरिया निवासी है। महिला का नाम रामबाई कुशवाह है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। श्रीमती रामबाई का कहना है कि पटवारी सुजीत नर्रे ने किसान सम्मान निधि योजना में मृत घोषित कर सम्मान निधि बंद करवा दी है।
महिला को पंचायत के द्वारा विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्हें किसान सम्मान निधि की एक किश्त मिल चुकी है। उसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया जिससे उसकी निधि आना बंद हो गई। इस बात की शिकायत सीएम हेल्प लाइन पर की गई तो उसे भी चालाकी पूर्वक हटवा दिया गया। पीडित बुजुर्ग महिला किसान ने पटवारी से पूछा कि मुझे मृत घोषित क्यों कर दिया तो पटवारी ने कहा कि आज नहीं तो कल मरना ही है। उसने कहा कि तुम्हारा मोबाइल दो मैं कोशिश करता हूं अपडेट करने की। इतना कह कर उसने मेंरे मोबाइल से मेरी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को भी चालाकी से हटा दिया। पीडित महिला ने बताया कि जब से डोलरिया तहसील बनी है तब से यह पटवारी यहीं है। 20 वर्ष हो गए। पीडित बुजुर्ग महिला किसान श्रीमती रामबाई ने कलेक्टर को आवेदन देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पंचायत से बनवाना पड़ा जीवित होने का पंचनामा ,महिला कलेक्टर भी नहीं समझ रही विधवा महिला किसान का दर्द
पीडित किसान बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब उसे मृत घोषित कर दिया जो उसे पंचायत में जाकर सरपंच और अन्य नागरिकों से पंचनामा बनवाकर जीवित होने का प्रमाण तैयार करवाना पड़ा है। इसके बाद भी वह परेशान है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?