जाति प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना

जाति प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे : कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक संपन्न
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम/28,अगस्त,2025/ अनु
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं सदस्य सचिव द्वारा निर्धारित एजेण्डा अनुसार बिंदुवार जानकारी प्रस्तुत की गई। समिति ने अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों के अन्वेषण की स्थिति, न्यायालयों में लंबित मामलों के अभियोजन की प्रगति तथा अत्याचार पीड़ितों को राहत सुविधा, यात्रा भत्ता एवं अन्य सहायता की समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में शासन नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। इसके लिए विकासखण्ड स्तरीय समिति एवं संबंधित थानों के बीच समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक त्रैमासिक उपखंड स्तरीय समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, जिससे प्रकरणों की नियमित समीक्षा हो सके और पीड़ितों को शीघ्र राहत उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह, मुकेश चंद्र मैना सहित जिला स्तरीय समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्यगण उपस्थित रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






