कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने बच्चों को दिया संदेश शंखनाद एवं वेद मंत्रोच्चारण द्वारा वृक्षारोपण करने का यह अनूठा कार्यक्रम
एसपीटी न्यूज़
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को किलिक करें
https://youtu.be/5mvdQTaaQD4?si=xznSsJ9QTYRO_b5X
कलेक्टर बंगले में ‘हरित विश्व अभियान’ के अंतर्गत वृक्षारोपण
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने बच्चों को दिया संदेश
शंखनाद एवं वेद मंत्रोच्चारण द्वारा वृक्षारोपण करने का यह अनूठा कार्यक्रम
एसपीटी न्यूज़ नर्मदापुरम द चैम्प्स फन स्कूल द्वारा चलाए जा रहे ‘हरित विश्व अभियान’ के अंतर्गत आज कलेक्टर बंगले पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में बच्चो ने औषधीय और नीम के पौधे लगाए। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना अपने प्रेरक उद्बोधन में बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “धरती को हराभरा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण और संरक्षण महत्वपूर्ण है। विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हरित विश्व अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में अत्यंत सराहनीय कार्य है। वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण समाज के लिए अनमोल धरोहर है। आप सभी इसे ऐसे ही निरंतर जारी रखें। बच्चों ने विशेष रूप से औषधीय पौधों का रोपण किया, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि समाज को प्राकृतिक औषधियों का भी उपहार मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ से भी जुड़ा हुआ है, जिससे बच्चों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना और गहरी हो रही है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी, निदेशक श्रीमती जूही चटर्जी, समन्वयक श्रीमती रीना मालवीय, तथा विद्यालय की संगीत टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। आयोजन की प्रभारी श्रीमती शिल्पा गौर एवं सह-प्रभारी सुश्री योगिता अरोरा ने पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
निदेशक श्रीमती जूही चटर्जी ने बताया कि वृक्षारोपण को केवल विद्यालय परिसर तक सीमित न रखकर विभिन्न सुरक्षित परिसरों पर संरक्षण के साथ बड़ा करने का प्रयास है। शंखनाद एवं वेद मंत्रोच्चारण द्वारा वृक्षारोपण करने की यह अनूठी परंपरा बच्चों में अनुशासन, आध्यात्मिकता और पर्यावरण के प्रति गहरी संवेदनशीलता विकसित करती है।
प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने कहा कि विद्यालय हरित और स्वच्छ वातावरण के निर्माण हेतु संकल्पित है। उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा पूर्व में एस पी बंगले के अलावा विभिन्न अन्य स्थानों पर मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करने हेतु कलेक्टर महोदया का आभार किया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?






